तस्करों के खिलाफ दिल्ली बोर्डर पर मेरठ व मुरादाबाद मंडल की टीम ने सजाई फील्डिंग

-दिल्ली में फिर सस्ती शराब की स्कीम, बॉर्डर पर तस्करों से निपटने के लिए आबकारी विभाग मुस्तैद
-हजारों की शराब के चक्कर में 14 लोग गवा बैठे 25 लाख रुपए कीमत के वाहन

गाजियाबाद। दिल्ली में सस्ती शराब की बिक्री फिर शुरू हो गई है। एक बोतल की खरीद पर एक बोतल फ्री की स्कीम शुरू होने से गाजियाबाद में आबकारी विभाग की परेशानी पुन: बढ़ गई है। ऐसे में दिल्ली से अवैध शराब की गाजियाबाद में तस्करी का खतरा बढ़ गया है। इसके मद्देनजर आबकारी विभाग को सतर्कता बढ़ानी पड़ी है। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर आबकारी विभाग ने फील्डिंग लगा दी है। इसके तहत मेरठ एवं मुरादाबाद मंडल की टीमों को सक्रिय किया गया है। दोनों मंडल की विशेष टीमें बॉर्डर पर चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। शराब तस्करों के खिलाफ बॉर्डर पर यह फील्डिंग 31 अगस्त तक रहेगी। दिल्ली में सस्ती एवं मुफ्त की शराब की स्कीम दोबारा लागू होने से आबकारी विभाग को सतर्क होना पड़ा है।

ज्ञानी बॉर्डर, महाराजपुर बॉर्डर, यूपी गेट, वजीराबाद बॉर्डर एवं लोनी बॉर्डर पर निगरानी बढ़ाई गई है। मेरठ एवं मुरादाबाद मंडल की टीमों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह टीमें दिन-रात मुस्तैदी बरत रही हैं। ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, खोड़ा, कौशाम्बी व लोनी आदि में नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने दिल्ली से सस्ती शराब खरीदकर गाजियाबाद में आ रहे एक दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से हजारों रुपए कीमत के शराब तो लाखों रुपए की गाड़ी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें : ट्वीन टावर : बिल्डर की मनमानी और नोएडा अथॉरिटी की मेहरबानी, बड़ा सबक है करप्शन की यह कहानी

आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश के क्रम में डीएम राकेश कुमार सिंह, एसएसपी मुनीराज जी. के निर्देशन में अवैध शराब निष्कर्षण एवं अवैध शराब की तस्करी व परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आबकारी निरीक्षक अखिलेश बिहारी वर्मा, आशीष पाण्डेय, राकेश त्रिपाठी, त्रिवेणी प्रसाद मौर्य, त्रिभुवन सिंह हयांकी, संजीव कुमार तिवारी, संजीव सिंह, राजकमल सिंह, कीर्ति सिंह की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार देर रात तक दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड़ एवं ईडीएम मॉल व डासना टोल प्लाजा पर चेकिंग की गई।

थाना खोड़ा में चेकिंग के दौरान पुनीत पुत्र नरेश को 24 केन सिम्बा बीयर दिल्ली मार्का होंडा एक्टिवा स्कूटी, राजीव पुनिया पुत्र राजवीर सिंह एवं दीपक कुमार पुत्र विक्रम सिंह को 60 केन बीरा बूम बीयर दिल्ली मार्का स्विफ्ट कार में परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। गणेश का ढाबा रामपुर के पीछे रेलवे लाइन के पास राशिद पुत्र खुर्शीद को 45 पव्वे क्रेजी रोमियो अरुणाचंल मार्का के साथ गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में आबकारी की अन्य टीम द्वारा रोटरी गोल चक्कर के पास राजनगर एक्सटेंशन में स्कूटी पर परिवहन कर रहे राहुल कुमार को 45 केन प्रूस्ट प्रीमियम बियर, नीटू पुत्र श्री राम निवासी रामा गार्डन करावल नगर दिल्ली को बजाज पल्सर बाइक पर परिवहन करते हुए ऑफिसर चॉइस ब्लू विदेशी शराब की 12 बोतल, भोपुरा तिराहा के पास रोड चेकिंग के दौरान विशाल पुत्र रविंद्र सिंह निवासी स्वाभिमान स्कूल के पास भोपुरा को हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक पर परिवहन करते हुए रॉयल चैलेंज ब्रांड की 24 बोतल दिल्ली मार्का, कुलदीप कुमार पुत्र स्व: सत्यपाल सिंह को 1 पेटी गॉडफादर बीयर व 1 पेटी मैकडॉवेल अध्धा के साथ मारुति सुजुकी ऑल्टो कार में परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें : नोएडा ट्विन टावर ब्लास्ट देखें वीडियो

उधर लोनी बस स्टॉप के पास रोड चेकिंग के दौरान अमित कुमार पुत्र रामकिशन व रविंदर कुमार पुत्र श्री भंवर सिंह को 24 कैन व्डवाइजर बीयर व एक पेटी रॉयल स्टैग पव्वा हीरो स्प्लेंडर बाइक पर परिवहन करते हुए पकड़ा गया। लोनी बॉर्डर से मोनू गर्ग पुत्र पुरुषोत्तम दास को 3 पेटी बीयर किंगफिशर दिल्ली मार्का स्विफ्ट डिजायर कार, वेगनर कार में 1 पेटी वाडवाइजर बीयर के साथ राजकुमार पुत्र स्वर्गीय स्वराज सिंह, अंकित कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार को 12 बोतल अलग अलग ब्रांड दिल्ली मार्का व स्कूटी, अमित कुमार यादव पुत्र स्व: भगवान दास यादव को 48 अध्धा रॉयल स्टैग दिल्ली मार्का के साथ रॉयल इनफील्ड बुलेट पर परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। कुल दिल्ली की शराब व बीयर के साथ 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही आरोपियों से बरामद कार, बाइक एवं स्कूटी समेत 11 वाहन को सीज कर दिया गया। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60, 63 व 72 के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि मेरठ एवं मुरादाबाद मंडल की टीमें अच्छा काम कर रही हैं। बॉर्डर पर विभाग ने ऐसी व्यवस्था की है कि कोई भी तस्कर चकमा देकर भाग नहीं सकेगा। उन्होंने बताया कि जिलेभर में विशेष प्रवर्तन अभियान निरंतर जारी रहेगा। तस्करों को दिल्ली से अवैध तरीके से शराब लाने का इरादा बदल देना चाहिए। वरना उन्हें इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अवैध शराब के साथ पकड़ जाने पर एफआईआर दर्ज होने के साथ-साथ जेल भी जाना पड़ेगा और जेल जाने के बाद जल्द जमानत न मिले। इसके लिए विभाग कानूनी लड़ाई भी लड़ेगा। विभाग का मुखबिर तंत्र भी काफी मजबूत है। कार्रवाई के दौरान बरामद शराब और बीयर कीमत हजारों में है, लेकिन तस्करी में उपयोग वाहन की कीमत करीब 25 लाख रुपए से अधिक है।