-नील पदम कुंज सोसायटी में श्रॉफ आई सेंटर द्वारा कैंप का आयोजन
गाजियाबाद। वैशाली सेक्टर एक स्थित नील पदम कुंज सोसायटी में सोमवार को श्रॉफ आई सेंटर द्वारा कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल ने कैंप का शुभारंभ किया। पार्षद ने बताया आज के इस आधुनिक दौर में हर आदमी टीवी कंप्यूटर मोबाइल फोन का इस्तेमाल बहुत ज्यादा करता है। जिसकी वजह से आंखों की बीमारियां बढ़ रही है। यहां तक की माताएं अपने बच्चों को चुप करने के लिए मोबाइल फोन उनके हाथ में दे देती है। ऑस्ट्रेलिया में तो 5 साल से कम बच्चे को मोबाइल के इस्तेमाल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिसके कारण छोटे बच्चे मानसिक रूप से और अपनी आंखों से भी बीमार हो रहे हैं। उन्होंने बताया मोबाइल फोन और कंप्यूटर हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं।
मोबाइल फोन ने जहां हमारे जीवन को काफी सरल और आसान बना दिया है, बैंक के काम से लेकर मेल और लोगों से सोशली जुड़े रहने तक, मोबाइल फोन हर स्तर पर हमारे लिए काफी आवश्यक हथियार हो गया है। वहीं इसके अधिक इस्तेमाल को स्वास्थ्य विशेषज्ञ कई मामलों में सेहत के लिए काफी नुकसानदायक और चुनौतीपूर्ण हैं। लगातार या बहुत अधिक समय तक मोबाइल फोन देखने से आंखों की रोशनी पर नकारात्मक असर पड़ता है। इसके कारण ड्राई आइज की समस्या होना काफी आम देखा जा रहा है। ये एक आदत ग्लूकोमा के खतरे को बढ़ाने वाली हो सकती है, जो हमेशा के लिए अंधेपन के खतरे को बढ़ाने वाली समस्या हो सकती है।
स्क्रीन से निकलने वाली नीली रोशनी के कई प्रकार से आंखों की सेहत पर दुष्प्रभाव देखे गए हैं। इस अवसर पर केंद्र की तरफ से डॉक्टर आकांक्षा, डॉक्टर रोहित, हैरिसन पंकज शर्मा और उसका स्टाफ उपस्थित रही। कैंप का आयोजन नील पदम कुंज सोसायटी के अध्यक्ष अंशुल काचूरू और उनके सहयोगी दीपक गौड़, संजय दादरू, विवेक चतुर्वेदी, शशांक, राजकुमार अग्रवाल, रेखा गुप्ता, निशांत मेहरान सहित बड़ी संख्या में लोगों ने इस कैंप का लाभ लिया।