महाकुंभ में यमुना प्राधिकरण की धमक, प्रदर्शनी स्टॉल में पहुंचे औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी

-प्रदर्शनी स्टॉल में प्राधिकरण की बड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई
-मंत्री ने इंटरनेशनल फिल्म सिटी और एयरपोर्ट परियोजना की प्रगति जानी

उदय भूमि संवाददाता
प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में यमुना प्राधिकरण ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। सोमवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी कुंभ पहुंचे। यहां लगे यमुना प्राधिकरण के प्रदर्शनी स्टॉल का उद्घाटन किया। इसमें प्राधिकरण की बड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई है। लोग यहां पहुंचकर योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं।

प्रयागराज महाकुंभ मेले में यमुना प्राधिकरण द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी स्टॉल्स में पहुंचे मंत्री का स्टाफ आफिसर नंद किशोर सु्द्रिरयाल व तहसीलदार हरि प्रताप ने स्वागत किया। यहां प्राधिकरण को 1850 वर्ग मीटर एरिया आवंटित किया गया है। इसमें प्राधिकरण की महत्वपूर्ण योजनाओं को दिखाया गया है। मंत्री को प्राधिकरण की विभिन्न औद्योगिक योजनाओं की कार्य की प्रगति से अवगत कराया गया। इसमें मेडिकल डिवाइसेज पार्क, सेक्टर-29 में विकसित की जा रही अपैरल पार्क, सेक्टर 33 में टॉय पार्क, सेक्टर 10 व सेक्टर 28 में बनने वाली सेमी कंडक्टर पार्क, सेक्टर 32 व 33 की एमएसएमई, हैण्डीक्राफ्ट पार्क आदि शामिल है। उन्होंने सेक्टर-21 में स्थापित होने वाली इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना की भी जानकारी ली। उन्होंने इंटरनेशनल एयरपोर्ट परियोजना की प्रगति जानी।

पजंजलि का भी स्टॉल लगा
यीडा के स्टाल के साथ प्राधिकरण द्वारा मैसर्स बेव्यू भूटानी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्थापित की जा रही इंटरनेशनल फिल्म सिटी परियोजना का भव्य स्टाल भी दर्शाया गया है। जिसमें परियोजना के स्वरूप, डिज़ाइन आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। फिल्म सिटी परियोजना में विकाश कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। प्राधिकरण क्षेत्र में पतंजलि द्वारा भी एक बड़ा स्टाल लगाया गया है। जिसमें पतंजलि के सभी प्रमुख प्रोडक्स्ट्स को डिस्प्ले किया गया है।

मंत्री ने की प्रशंसा
मंत्री ने प्राधिकरण के प्रयासों की सराहना की तथा प्राधिकरण द्वारा स्थापित सम्पूर्ण स्टॉल एरिया के सेटअप व लगाए गए इन्फ़ॉर्मेटिव पोस्टर्स की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न औद्योगिक, संस्थागत योजनाओं से क्षेत्र व प्रदेश में रोजगार व विकास के नए अवसर सृजित हुए हैं। इस मौके पर ओएसडी केएस अवस्थी, दामोदर मिश्रा, शिवेंद्र मिश्रा, विवेकानंद मिश्रा, अंकित सिंह आदि मौजूद रहे।