-रात में चोरी छिपे कर रहे थे यूपी शराब की तस्करी, अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए अभियान में आबकारी विभाग ने दबोचे 7 तस्कर
उदय भूमि
गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के खिलाफ जिले में आबकारी अधिकारी द्वारा चलाई जा रही मुहिम रंग ला रही है। आबकारी विभाग के रात्रि अभियान में चोरी-छिपे शराब तस्करी करने वाले विक्रेता अब अपने किए पर पछतावा करते नजर आ रहे है। जिले के छोटे शराब तस्कर दिन में कम और रात में ज्यादा शराब तस्करी करते थे। जिसके लिए आबकारी अधिकारी ने ऐसे तस्करों पर कार्रवाई के लिए रात्रि अभियान की शुरुआती की। रात्रि अभियान में हर दिन दो-चार शराब तस्करी सलाखों के पीछे पहुंच रहे है। जिले में अवैध शराब के खिलाफ हो रही कार्रवाई को देख कर शराब तस्करों के भी होश उड़े हुए है। वहीं आबकारी विभाग की टीम भी शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही है। आबकारी विभाग की टीम ने रात्रि अभियान में की गई कार्रवाई में एक नहीं बल्कि 7 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए तस्कर क्षेत्र की लाइसेंसी दुकानों से ही शराब खरीद कर उसी शराब को रात होने पर महंगे दामों में बेचते थे।
जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया जिले में अवैध शराब की बिक्री और परिवहन के खिलाफ प्रतर्वन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीमें भी अपने-अपने क्षेत्र में लगातार कार्रवाई कर रही है। आबकारी निरीक्षक गौरव चन्द, आशीष पाण्डेय, डॉ. शिखा ठाकुर, अभिनव शाही, चन्द्रशेखर सिंह, रवि जायसवाल, नामवर सिंह की टीम द्वारा गुरुवार रात और शुक्रवार को अपने-अपने क्षेत्र में छापेमारी की गई। इस दौरान टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर 49 में गंदे नाले के पास बरौला में अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे विक्रम पुत्र प्रेम कुमार वर्मा निवासी ग्राम बगौरा थाना अजगर जिला महोबा को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से कटरीना देशी शराब ब्रांड के 60 पौवे यूपी मार्का बरामद किया गया।
इसके अलावा छपरौला से रोजा जलालपुर रोड टीम ने चेकिंग के दौरान दो तस्कर रामसुख पुत्र बाबूलाल एवं शिव कुमार पुत्र सोमई निवासी बादलपुर को गिरफ्तार किया। जिनके पास से 42 टेट्रा पैक कैटरीना देसी शराब एवं मिस इंडिया देशी शराब के 12 पौवे यूपी मार्का बरामद किया गया। थाना सेक्टर-142 में आबकारी विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान तीन तस्कर सोनू पुत्र मुस्तकीन को 22 पौवे कैटरीना देसी शराब, अरुण कुमार को 45 पौवे ट्विन टावर देसी शराब, जितेंद्र कुमार को 45 पौवे देसी ट्विन टावर देसी शराब यूपी मार्का समेत गिरफ्तार किया है।
थाना सेक्टर 135 स्थित यमुना डूब क्षेत्र में गौशाला के पास अवैध रुप से शराब तस्करी कर रहे लोकेश पुत्र शिवमूरत को कटरीना देशी शराब ब्रांड के 45 पौवे यूपी मार्का समेत गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। पकड़े गए तस्कर अवैध रुप से क्षेत्र में तस्करी कर रहे थे। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया अवैध शराब के खिलाफ जिले में आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।