गाजियाबाद। जेईई एडवांस में जिले के होनहारों ने भी बाजी मारी है। देश के प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित अत्यंत कठिन परीक्षा में सफलता हासिल कर इन छात्र-छात्राओं ने लोहा मनवाया है। रविवार को जेईई एडवांस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें नेहरू वर्ल्ड स्कूल के छात्रों ने एक बार फिर आशातीत सफलता प्राप्त की। जिसमें कुल 13 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की। ध्रुव गौड़ ने 283 रैंक के साथ गाजियाबाद में टॉप किया, जो विद्यालय, विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए बेहद ही हर्ष का विषय है। इन छात्रों की सीखने के प्रति समर्पण, स्मार्ट लक्ष्य निर्धारण के साथ-साथ समयबद्ध अध्ययन व दृढ़ संकल्प के कारण स्कूल को इतने उत्कृष्ट परिणाम मिले हैं।
इस अवसर पर स्कूल की हेड टीचर सुसन होम्स ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा हम छात्रों की भविष्य की उपलब्धियों के बारे में जानने व सुनने के लिए सदैव उत्सुक रहते है, क्योंकि ये सब ही अपने चुने हुए क्षेत्रों में कल के नेता होंगे। निदेशक ड़ॉ अरुणाभ सिंह ने बताया जेईई एडवांस परीक्षा दुनिया की कठिन परीक्षाओं में से एक है। छात्रों व उनके अभिभावकों व अध्यापकों को शुभकामनाएं देता हूॅं, वे भविष्य में अच्छी शिक्षा ग्रहण करके एक सफल नागरिक व इंजीनियर बन सकें। उन्होंने कहा सफलता का शाट कट नहीं होता अगर सफलता प्राप्त करना है तो लक्ष्य निर्धारित कर उसके लिए जुटना होगा। इसलिए जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें और इसे हासिल करने के लिए दिन-रात एक कर खूब मेहनत करें।
नेहरू वर्ल्ड स्कूल के 13 होनहारों ने मनवाया लोहा
धु्रव गौड़, तनिष्क बैनीवाल, जय कौशिक, प्रांजल बजाज, अपार गुप्ता, वेदांश त्यागी, अरिंदम वर्मा, आदित्य अग्रवाल, निखिल यादव, औजस साकेत सक्सेना, भव्य गोयल, अर्थव जयंत, अविका सिंह ने जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल की है। इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।