ऑपरेशन सतर्क : ट्रेन से 1.31 करोड़ के आभूषण व नकदी बरामद, हरियाणा व जम्मू-कश्मीर में विस चुनाव के मद्देनजर चेकिंग में बड़ी सफलता

हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधान सभा चुनाव नजदीक हैं। दोनों राज्यों में चुनावी सरगर्मी जोरों पर चल रही है। इस बीच मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए उम्मीदवारों की तरफ से प्रलोभन देने की कोशिशें भी जारी हैं। इसे ध्यान में रखकर रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चला रखा है। ट्रेनों में ऐसे यात्रियों की धरपकड़ हो रही है, जो चुनाव में प्रतिबंधित सामान का वितरण करने की योजना बना रहे हैं। ऑपरेशन सतर्क के अंतर्गत रेलवे पुलिस को फिरोजपुर मंडल की जालंधर छावनी में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।
उदय भूमि संवाददाता
नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में आसन्न विधान सभा चुनाव के मद्देनजर सतर्क रेलवे पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे पुलिस ने फिरोजपुर मंडल में ट्रेन से शातिर तस्कर को दबोचा है। तस्कर के कब्जे से नकदी और स्वर्ण आभूषण बरामद किए गए हैं। बरामद सामान की अनुमानित कीमत एक करोड़ 31 लाख रुपए से अधिक है। माना जा रहा है कि विस चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के मकसद से ज्वेलरी और नकदी ले जाई जा रही थी। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधान सभा चुनाव नजदीक हैं। दोनों राज्यों में चुनावी सरगर्मी जोरों पर चल रही है। इस बीच मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए उम्मीदवारों की तरफ से प्रलोभन देने की कोशिशें भी जारी हैं। इसे ध्यान में रखकर रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चला रखा है। ट्रेनों में ऐसे यात्रियों की धरपकड़ हो रही है, जो चुनाव में प्रतिबंधित सामान का वितरण करने की योजना बना रहे हैं। ऑपरेशन सतर्क के अंतर्गत रेलवे पुलिस को फिरोजपुर मंडल की जालंधर छावनी में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। ऑपरेशन सतर्क के तहत रेलवे परिसर व रेल गाड़ियों में असामाजिक तत्वों और अवैध हथियार, विस्फोटक, नगदी, जाली नोट, सोना, मुफ्त सामान, शराब और ड्रग्स की रोकथाम और धरपकड़ के लिए सघन चेकिंग चल रही है। इसी क्रम में फिरोजपुर मंडल द्वारा गठित टीम ने गाड़ी संख्या-12380 में शातिर तस्कर को गिरफ्तार कर लगभग 2.905 किलोग्राम स्वर्ण आभूषण बरामद किए हैं। बरामद आभूषण की अनुमानित कीमत एक करोड़ 31 लाख 92 हजार 993 रुपए है। इसके अलावा 12 हजार 500 रुपए कैश बरामद किया गया है। रेलवे पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। तस्करों को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।