पुलिस ने किया ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण सिडिंकेट का पर्दाफाश, छात्र समेत तीन गिरफ्तार

-लड़के, लड़कियों का ब्रेनवॉश कराकर करते थे उनका धर्मांतरण
-अब्दुल्ला और राहिल पहले थे हिंदू, जो बन चुके है मुस्लिम

गाजियाबाद। खोड़ा क्षेत्र में ब्रेनवॉश कर धर्मांतरण कराने वाले गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए बीटेक छात्र समेत 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क बताया जा रहा है। जो लोगों के धर्मांतरण कराकर जिहादी बनाता था। पुलिस जांच में इस गिरोह को बीटेक का छात्र चला रहा था। जो लड़की व लड़कों के ब्रेनवॉश कराकर उनका धर्म परिवर्तन कराता था। इनका निशाना नोएडा की कंपनियों में काम करने वाले होते थे। खोड़ा क्षेत्र की रहने वाली कंपनी में नौकरी करने वाली युवती का भी धर्मांतरण कराया है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक कंपनी में काम करने वाली युवती को गिरफ्तार किया है। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र यादव ने गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार को देवबंद मदरसे के बीटेक छात्र अब्दुल्ला अहमद, कोचिंग चलाने वाले मोहम्मद मुशीर और प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी राहुल अग्रवाल मूल नाम राहिल खान को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से अब्दुला और राहिल पहले हिंदू थे,जो अब मुस्लिम बन चुके हैं। अब्दुला का पहले नाम सौरभ खुराना था और वह पलवल का रहने वाला है।

जबकि राहिल का नाम राहुल अग्रवाल था और वह दिल्ली के संगम विहार का रहने वाला है। मोहम्मद मुशीर भी संगम विहार का रहने वाला है। खोड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती नोएडा के सेक्टर-62 स्थित कंपनी में बतौर टेलीकॉलर जॉब करती है। उसके पिता ने बताया कि बेटी का व्यवहार पिछले 5 महीने से एकदम बदल गया था। मैंने उसका मोबाइल चेक किया,तो उसमें धर्मांतरण करने की बात सामने आई। बेटी ने मेरे सामने भी कबूल किया कि उसने धर्म परिवर्तन कर लिया है और शरिया कानून की पढ़ाई कर रही है। उन्होंने बताया कि बेटी पूरे परिवार से भी धर्म परिवर्तन करने के लिए कहने लगी। उसका पिछले पांच से छह महीने से व्यवहार में बदलाव हो रहा था।वह अलग तरह की हरकतें करती थी। इसके बाद 7 जुलाई को इस बारे में थाने में राहुल अग्रवाल उर्फ राहिल खान के खिलाफ धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने राहुल अग्रवाल उर्फ राहिल खान को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद धर्मांतरण के इस पूरे गैंग का पर्दाफाश होता चला गया।

डीसीपी ने बताया कि वर्ष-2017 में राहुल अग्रवाल 12वीं की पढ़ाई के दौरान कोचिंग लेने मोहम्मद मुशीर के दिल्ली स्थित इंस्टीट्यूट पर पहुंचा। इस दौरान मुशीर ने उसका ब्रेनवॉश शुरू कर दिया। एक साल में उसने राहुल का धर्मांतरण भी करा दिया और फिर वह राहुल से राहिल बन गया। कोचिंग सेंटर के पास में ही अब्दुल्ला उर्फ सौरभ खुराना रहता है। अब्दुल्ला का इस कोचिंग पर आना-जाना था। एमएमयू में साल 2014 में बीडीएस की पढ़ाई के दौरान ही धर्मांतरण करके सौरभ खुराना अब अब्दुल्ला बन गया। दिल्ली में मुशीर ने अपने कोचिंग सेंटर पर अब्दुल्ला और राहिल की मुलाकात कराई। इसके बाद राहिल ने नोएडा ऑफिस में जॉब करने वाली खोड़ा की रहने वाली युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया। आखिरकार शरीयत कानून के हिसाब से राहिल ने युवती से ऑनलाइन निकाह कर लिया और उसको भी इस्लाम के रास्ते पर ले आया।

मुशीर और अब्दुल्ला ने राहुल अग्रवाल को प्रेमी के रूप में आगे बढ़ाया। राहुल ने जिस युवती का धर्मांतरण किया, उसकी मॉनिटरिंग खुद अब्दुल्ला और मुशीर ने की, ताकि कोई गड़बड़ न होने पाए। पुलिस ने आरोपियों के मोबाइल से 600 से ज्यादा चैट्स, कुछ वॉट्सऐप गु्रप,फोटो और वीडियो मिले हैं। गैंग प्रतिबंधित जाकिर नाइक के वीडियो देखता था। नोएडा की पीडि़त युवती के कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी राहिल के मोबाइल से मिले हैं। जिन्हें वह ब्लैकमेलिंग में इस्तेमाल कर सकता था। इसके अलावा सभी के बैंक खाते भी खंगाले जा रहे हैं। आरोपी राहुल की नेपाल के अलावा कर्नाटक आदि राज्यों के अलग-अलग लोगों से वॉट्सऐप चैट मिली है। विभिन्न राज्यों में जो जमात जाती है, उनके लोगों से राहिल बातचीत करता था। करीब 650 पेज की वॉट्सऐप चैट इस गैंग की है। इसे पढ़ा जा रहा हैं।पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।