कांवड़ यात्रा एवं कूड़ा निस्तारण को लेकर मंडलायुक्त ने अधिकारियों संग की बैठक, नगर आयुक्त ने साझा की कार्य योजना

गाजियाबाद। श्रावण मास कांवड़ यात्रा एवं शिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए जाने एवं शहर में तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे.शहर में पहुंची। प्रताप विहार स्थित गंगाजल वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के गेस्ट हाउस में मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे,महापौर सुनीता दयाल,जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह,नगर आयुक्त डॉ.नितिन गौड़,अपर नगर आयुक्त अरूण यादव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार के साथ बैठक की गई।

बैठक में मंडलायुक्त के समक्ष कांवड़ यात्रा की तैयारियां एवं शहर में चल रहे कूड़े की समस्या के निस्तारण को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। ताकि भविष्य में कूड़े का निस्तारण सुचारू रूप से किया जाए। शहर में जगह जगह कूड़े को इकट्ठा न होने पाए। मंडलायुक्त ने नगर आयुक्त को निर्देश दिए कि कूड़े का निस्तारण के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। बाहर के कूड़े को किसी भी कीमत पर नगर निगम सीमा अंतर्गत नहीं डालने दिया जाए। कूड़े के निस्तारण हेतु हर संभव प्रयास किए जाए। महापौर सुनीता दयाल एवं नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने कांवड़ के दौरान मेरठ रोड पर बेहतर व्यवस्था के लिए जिस तरह से योजना बनाई है। उससे ना तो कांवडिय़ों को किसी प्रकार की परेशानी हो इसके लिए कांवड़ के दौरान नर्धारित रूट पर कूड़े की गाडिय़ां नही जाएगी। नगर निगम द्वारा शहर के कचरा निस्तारण की कार्यवाही को व्यवस्थित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।