समस्याओं के समाधान के लिए धरातल पर काम करें अधिकारी: नगर आयुक्त

-बारिश के चलते समस्याएं सुधारने में डटे रहे निगम के अधिकारी

गाजियाबाद। शहर में शनिवार की सुबह से दोपहर तक हुई झमाझम बारिश के बाद जहां सड़कों पर जलभराव हो गया। वहीं, जलभराव की समस्या का निदान करने से लेकर अन्य समस्याओं को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम के अधिकारी भी सड़कों पर जुटे रहे। शहर में लगातार विशेष आयोजनों का सिलसिला लगातार जारी है। जिसकी महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं में नगर निगम अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। ईद उल अजहा के बाद कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। जिसे शांतिपूर्ण निस्तारण कराने के लिए नगर निगम के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सड़क पर उतरकर कार्य को अंजाम दे रहे हैं। इसी के चलते नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ द्वारा निगम के अधिकारियों को मोटिवेट भी कर रहे हैं।

नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ के निर्देश पर बारिश में निगम के कई विभाग के अधिकारी सड़कों पर व्यवस्था दुरूस्त करने में जुटे रहे। नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनके चौधरी ने अधिशासी अभियंता फरीद अख्तर जैदी, अवर अभियंता नरेंद्र कुमार सिंह आदि के साथ बैरिकेडिंग एवं अन्य व्यवस्था कराई। वहीं, जलकल विभाग के महाप्रबंधक आनंद त्रिपाठी ने सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता के साथ सड़कों पर हुए जलभराव को पंप लगाकर साफ कराया। उद्यान प्रभारी डॉ. अनुज कुमार सिंह भी टीम के साथ दूधेश्वरनाथ मंदिर व आसपास बैरिकेडिंग की व्यवस्था कराने में मुस्तैद रहे। नगर आयुक्त ने सभी अधिकारियों को क्षेत्र में अपने-अपने कार्यों को बेहतर तरीके से करने के लिए उत्साहित किया।

कांवड़ यात्रा एवं कांवडिय़ों की सहूलियत को देखते हुए बैरिकेडिंग कराई जा रही है। वहीं, जोनल प्रभारियों से लेकर सफाई मित्रों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में साफ-सफाई दुरूस्त की गई। मुख्य मार्गों से लेकर मंदिर के आसपास चौराहों के सुंदरीकरण का कार्य जारी है। कांवड़ यात्रा के चलते कांवडिय़ों का आवागमन शहर में होना शुरू हो गया है। नगर आयुक्त के निर्देश पर अब संबंधित विभाग के अधिकारी टीम के साथ कार्यों को पूरा कराने में लगे हुए रहे। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023, कावड़ यात्रा, प्रकृतिक प्रतिक्रिया, विशेष अतिथियों की आगमन की व्यवस्था, व अन्य कार्यों के लिए शहर हित में अपनी भूमिका बढ़-चढ़कर निभा रहे हैं। नगर आयुक्त ने बताया कि कांवड़ यात्रा को लेकर नगर निगम के अधिकारी सड़कों पर उतरकर कार्य कर रहे है। निर्माण, स्वास्थ्य, उद्यान और जलकल विभाग के अधिकारी अपनी टीमों को व्यवस्थाओं को संभालने के निर्देश गए है।