प्रधानमंत्री आवास योजना: 75 ईडब्ल्यूएस भवनों का लाटरी ड्रॉ से आवंटन

-भवनों का आवंटन होने के बाद भवन मिलने पर आवेदकों के खिले चेहरे

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जीडीए और निजी बिल्डरों द्वारा निर्मित कराए गए 75 ईडब्ल्यूएस भवनों का गुरूवार का लाटरी ड्रॉ के माध्यम से आवंटन किया गया। गुरूवार को सुबह 11 बजे लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देशन में शासन से गठित समिति उप जिला अधिकारी चंद्रेश कुमार,जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह, फाइनेंस कंट्रोलर अशोक कुमार वाजपेयी,ओएसडी कनिका कौशिक,डूडा के परियोजना अधिकारी संजय पथेरिया आदि अधिकारियों ने आवेदकों के समक्ष लाटरी ड्रा से 75 ईडब्ल्यूएस भवनों का आवंटन किया गया।

जीडीए के अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जीडीए की योजना ग्राम नूरनगर, राजनगर एक्सटेंशन,ग्राम-डासना एवं निजी बिल्डरों के खसरा संख्या-339,340, 349 व 350 ग्राम-रसूलपुर सिकरोड़, मैसर्स एटीएस ग्रेड रियलटर्स प्राइवेट लिमिटेड के भवनों तथा योजना के लंबित आवेदकों एवं निजी बिल्डरों की

योजना संख्या 916-41डी खसरा संख्या 31, ग्राम-मोरटा में मैसर्स महालक्ष्मी बिल्डटेक लिमिटेड के ईडब्ल्यूएस भवनों को मिलाकर कुल 75 ईडब्ल्यूएस भवनों का लॉटरी ड्रॉ से आवंटन किया गया। ड्रॉ से भवनों का आवंटन होने के बाद भवन मिलने के बाद आवेदकों के चेहरे खिल उठे। इन भवनों के लिए कई माह पहले आवेदन जमा कराए गए थे। पात्र आवेदकों का चयन करने के बाद उक्त भवनों का लाटरी ड्रॉ से आवंटन किया गया।