प्रधानमंत्री आवास योजना: ईडब्ल्यूएस भवनों की बांट जोह रहे आवेदकों का जल्द होगा आवंटन

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बनाए जा रहे ईडब्ल्यूएस भवनों की बांट जोह रहे आवेदकों को अब जल्द भवनों का आवंटन हो जाएगा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के चार क्षेत्रों में चल रहे ईडब्ल्यूएस भवनों के निर्माण के अलावा बिल्डरों के छह प्रोजेक्ट में कुल 4719 ईडब्ल्यूएस भवनों का अब जल्द आवंटन की तैयारी की जा रही है। जीडीए द्वारा इन भवनों का आवंटन किया जाएगा।जीडीए ने अब इन भवनों का डेढ़ साल पहले निर्माण शुरू होने के बाद अब इनके आवंटन करने की तैयारी शुरू कर दी है। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जीडीए द्वारा कराए जा रहे भवनों का निर्माण के बाद अब इनके आवंटन किए जाएंगे। जीडीए के अलावा बिल्डरों की गु्रप हाउसिंग में भी यह भवन शामिल है। भवनों का लाटरी ड्रा के जरिए आवेेदकों को आवंटन किया जाएगा। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) से पात्र आवेदकों की सूची मिल जाने एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की संस्तुति के बाद लाटरी ड्रा के जरिए इन भवनों का आवंटन किया जाएगा।

जीडीए द्वारा चार क्षेत्रों में 1934 ईडब्ल्यूएस भवनों का आवंटन किया जाएगा। जीडीए द्वारा जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 5 स्थानों पर भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। इनमें मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना में पहले 856 ईडब्ल्यूएस भवनों में 240 भवनों पर आवंटियों को जून माह में कब्जा दिया जाएगा। इसके अलावा डासना में 426 भवनों का निर्माण कार्य जारी है। इन 426 भवनों में से 220 भवनों का पहले चरण में आवंटन हो चुका है। दूसरे चरण में 206 भवनों का आवंटन किया जाएगा। वहीं, नूरनगर राजनगर एक्सटेंशन में 480 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कार्य जारी है। इसके अलावा प्रताप विहार में 720 भवन एवं निवाड़ी में 528 ईडब्ल्यूएस भवनों का निर्माण कार्य जारी होने के चलते इन भवनों का आवंटन भी जल्द पूरा हो जाएगा। जीडीए के अपर सचिव का कहना है कि इन भवनों पर कब्जा देने के लिए लाटरी ड्रा से जल्द भवनों का आवंटन किया जाएगा। ताकि आवेदकों को जल्द भवनों पर कब्जा दिलाया जा सकें।