नाखूनों में नशीला पाउडर भरकर करता था जहरखुरानी, गिरफ्तार

गाजियाबाद। बढ़े हुए नाखूनों में नशीला पाउडर भरकर लूट करने वाले गिरोह के शातिर चोर को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने नाखूनों में नशीला पाउडर भरते थे। इसके बाद ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से मेलजोल बढ़ाकर उनसे दोस्ती गांठकर उसे चाय अथवा जूस पिलाते थे। इस दौरान जूस और चाय में बड़ी होशियारी से नशीले पाउडर से भरे हुए नाखून डुबो देते थे। जिसके बाद चाय अथवा जूस पीने के कुछ देर बाद चालक अर्ध मुर्किषत हो जाता है। जिसके बाद उसका सामान लूटकर फरार हो जाता था।

घटना का खुलासा करते हुए जीआरपी प्रभारी अनुज मलिक ने बताया कि दरोगा बब्लू सिंह की टीम ने बुधवार सुबह चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर 3/4 अलीगढ़ साइट बने फ्लाईओवर के नीचे रेलवे स्टेशन के पास से सरफरार पुत्र इलियास ग्राम बसेडी खुर्द बिजनौर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से ट्रेन में लूट व चोरी का माल अंगूठी, टॉप्स, सुई धागा (सोने) बरामद किया गया, जिनकी कीमत करीब 70 हजार रुपए है। साथ ही आरोपी के पास से एल्प्राजोलम की 75 नशीली गोली भी बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह टे्रन में सफर के दौरान यात्रियों से दोस्ती गांठकर पहले उनका विश्वास जीतता था। वह नशीली गोलियां लेकर पीसता था। इसके बाद पाउडर को अपने नाखून में भर लेता था। फिर उन्हें बिस्कुट, चाय व खाने के सामान के अंदर नशीली गोली मिलाकर खिला देता था। जैसे ही व्यक्ति बेहोश हो जाता तो उसका सामान मोबाइल, बैग, पर्स, ज्वैलरी लेकर फरार हो जाता था। जिसका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।