ठंड में गरम हुआ कच्ची शराब का धंधा तो आबकारी विभाग ने कसा शिकंजा

-अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की टीम ने संभाला मोर्चा, कच्ची शराब के गढ़ में बोला धावा
-बाहरी राज्यों की शराब तस्करी रोकने के साथ कड़ाके की ठंड में शराब तस्करों की ठिकानों पर की छापेमारी
-300 किलोग्राम लहन को नष्ट करते हुए 90 लीटर अवैध कच्ची शराब को किया जब्त

उदय भूमि
रामपुर। एक तरफ जहां लोग ठंड से ठिठुरने लगे हैं, ऐसे समय में भी कच्ची शराब के कारोबार में शामिल लोग अवैध शराब का निर्माण करने से भी नहीं चूक रहे है। जबकि अभी तक कच्ची शराब के कारोबार में शामिल तस्कर अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाए है। क्योंकि इधर शराब का निर्माण होता है, तो कुछ देर बाद आबकारी विभाग की टीमें उनके धंधे पर धावा बोल देती है। कच्ची शराब बनाने का कारोबार एक बार फिर से पनपने लगा है। नदी के किनारे और खेतों में इनके द्वारा लहन को गाड़ कर रखा जाता है। अंधेरा होते ही शराब बनाने का कार्य शुरू होकर रातभर चलता है। भोर में ही बनी शराब को इसकी बिक्री करने वालों के पास पहुंचा दिया जाता है।

जिले की कमान संभाले भले ही आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह को कुछ समय हुआ हो, मगर इन कुछ दिनों में ही देहात क्षेत्र में कच्ची शराब का अवैध धंधा अब बढऩे की जगह सिकुड़ने लगा है। जिले का चार्ज लेते ही बाहरी राज्यों की शराब तस्करी को रोकने के साथ देहात क्षेत्र में होने वाले कच्ची शराब के धंधे को जड़ से खत्म करने के लिए अपनी रणनीति तैयार की। जिसके बाद से आबकारी विभाग की टीमें अब सरकारी कामकाज को खत्म करने के बाद क्षेत्र में ही लगातार दस्तक देती नजर आ रही है। धीरे-धीरे रामपुर की दशा और सेहत भी अब सुधरने लगी है। नहीं तो पूर्व में जिस तरह से कच्ची शराब के कारोबार में शामिल तस्कर अपने धंधे को बिना किसी खौफ के अंजाम देते नजर आते थे, वह किसी से छिपा नहीं है। वहीं अब शराब माफिया आबकारी विभाग की कार्रवाई के डर के चलते धंधे को बंद करना ही मुनासिब समझ रहे है। क्योंकि नववर्ष को लेकर जिस तरह से शराब माफिया ने कमाई के लिए अपनी रणनीति को तैयार किया था, उस रणनीति को आबकारी विभाग की टीम ने चकनाचूर कर दिया।

आबकारी अधिकारी की सख्ती के चलते ही इस बार साल की समाप्ति में शराब माफिया के हाथ कुछ नहीं लगा, लेकिन आबकारी विभाग की टीम ने जरुर अपना खजाना भर लिया है। देहात क्षेत्र में होने वाले अवैध शराब के निर्माण में तेजी आने से कहीं न कहीं सरकार के राजस्व को भी घाटा हो रहा था। इसलिए आबकारी अधिकारी ने सरकार के राजस्व को बढ़ाने के लिए सबसे पहले कच्ची शराब के धंधे को समाप्त करने के लिए जागरुकता और कार्रवाई दोनों को ही अपना हथियार बनाते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया। एक बार फिर आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों के गढ़ में धावा बोल कर कच्ची शराब और लहन को बरामद किया है।

जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह ने बताया आबकारी आयुक्त द्वारा चलायें जा रहें विशेष प्रवर्तन अभियान के क्रम में संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन के निर्देशन में उप आबकारी आयुक्त मुरादाबाद प्रभार मुरादाबाद के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं परिवहन के खिलाफ विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को आबकारी निरीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा, नीरज सिंह, राम आधार पाल, अनुपम सिंह की संयुक्त टीम द्वारा बिलासपुर में अवैध एवं कच्ची शराब के निर्माण एवं बिक्री से संबंधित संदिग्ध स्थलों पर दबिश एवं छापेमारी की गई। बंगाली कॉलोनी, मानपुर ओझा, शांति नगर, बीडरू नंगला में दबिश देकर अवैध एवं कच्ची शराब के निर्माण में प्रयुक्त संसाधनों लहन, भट्टियों, ड्रमों आदि को नष्ट कर लगभग 300 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया एवं लगभग 90 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कियाग या।

आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में 1 अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में अवैध शराब को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। जिससे लोग अवैध शराब का सेवन करने से बचे और आबकारी विभाग की कार्रवाई में अपना सहयोग दें। इसके अलावा टीम द्वारा बाहरी राज्यों की शराब तस्करी को रोकने के लिए रोड़ चेकिंग और ढाबा एवं कैंटीनों की जांच की गई। साथ ही बिना लाइसेंस के शराब पिलाने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कच्ची के ठिकाने पर छापेमारी करके बंद कराने का सतत प्रयास जारी है। उन्होंने संबंधित गांवों के निवासियों को भी गोपनीय सूचना देने के लिए आगे आने को कहा। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।