एलिवेटेड रोड कंट्रोल रूम से रील बनाने एवं स्टंट करने वालों पर 24 घंटे होगी निगरानी

गाजियाबाद। हिंडन एलिवेटेड रोड पर आए दिन रील बनाने एवं स्टंट करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए वसुंधरा पुलिस चौकी में एलिवेटेड कंट्रोल रूम का बुधवार को उद्घाटन किया गया। डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह एवं उद्यमियों की मौजूदगी में एलिवेटेड कंट्रोल रूम का फीता काटकर उद्घाटन किया। हिंडन एलिवेटेड रोड पर स्टंट करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पिछले दिनों पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने सीसीटीवी कैमरे लगवाने एवं कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्णय लिया था। एलिवेटेड कंट्रोल रूम बुधवार से विधिवत शुरू हो गया।

डीसीपी ने बताया कि नवनिर्मित कंट्रोल रूम से एलिवेटेड रोड की 24 घंटे निगरानी रखने के लिए 8-8 घंटे की शिफ्ट में पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। कंट्रोल रूम का सीयूजी नंबर-9643322044 भी जारी किया गया हैं। इमरजेंसी में 24 घंटे कॉल एवं व्हाटसएप भी कर सकते हैं।उद्यमियों के सहयोग से कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। एलिवेटेड रोड पर असामाजिक तत्वों द्वारा रोड पर गाड़ी खड़ी कर स्टंट करते हुए रील बनाने की बहुत घटनाएं हो चुकी हैं।

इसकी रोकथाम एवं आमजन के हित में यूपी गेट से रोटरी गोल चक्कर राजनगर एक्सटेंशन तक एलिवेटेड रोड के 10.40 किलोमीटर लंबाई में गाड़ी खड़ी कर स्टंट करने एवं रील बनाकर वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस ने उनकी पहचान करने के लिए एलिवेटेड रोड पर 45 सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। जो हाई रेज्यूलेशन,नाईट विजन के है। इसका कंट्रोल रूम इंदिरापुरम थाना क्षेत्र की वसुंधरा पुलिस चौकी में बनाया गया है। एलिवेटेड रोड की अब 24 घंटे निगरानी रखने के लिए शिफ्ट में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।