पश्चिम बंगाल में डोल रही टीएमसी की नाव

एक और करीबी विधायक ने ममता को छोड़ा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का वक्त अच्छा नहीं चल रहा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से करीबी नेता निरंतर दूर हो रहे हैं। इसी क्रम में अब शीलभद्र दत्त ने भी विधायक पद छोड़ दिया है। उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। पश्चिम बंगाल में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं। विस चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। हाल-फिलहाल में टीएमसी के 3 बड़े नेताओं ने त्याग पत्र दे दिया है। इसके चलते टीएमसी के भीतर घमासान मचा है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी नेताओं में से अब तक 3 विधायकों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पहले सुवेंदु अधिकारी ने विधायक पद से त्याग पत्र दिया था। सुवेंदु ने बुधवार को यह कदम उठाया था। वह विधान सभा में अपना इस्तीफा सौंपने पहुंचे थे, मगर स्पीकर की गैर-मौजूदगी में उन्होंने सचिवालय को अपना त्याग पत्र दिया। सुवेंदु अधिकारी के त्याग पत्र की खबर से टीएमसी भी मची हलचल अभी रूकी भी नहीं थी कि विधायक और आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन जितेंद्र तिवारी ने भी इस्तीफा दे डाला। चर्चा है कि जितेंद्र तिवारी जल्द भाजपा का दामन थाम सकते हैं। अब टीएमसी विधायक शीलभद्र दत्त ने भी टीएमसी का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने भी अपना इस्तीफा दे दिया है। वह काफी समय से पार्टी से खफा चल रहे थे। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में मची इस भगदड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बेचैनी बढ़ा दी है। पश्चिम बंगाल में अगले विधान सभा चुनाव में टीएमसी की डगर आसान नहीं है। टीएमसी को भाजपा से कड़ी टक्कर मिल रही है। पिछले लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने बंगाल में अच्छा प्रदर्शन कर टीएमसी को चौंका दिया था। राज्य में भगवा पार्टी का बढ़ता रूतबा ममता दीदी को परेशान कर रहा है। उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जल्द पश्चिम बंगाल का दौरा करने वाले हैं।