गाजियाबाद। दिल्ली-एनसीआर समेत विभिन्न राज्यों में घर के बाहर खड़ी लग्जरी कार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चोरी की तीन कार बरामद किया गया है। पकड़े गए चोर इतने शातिर है कि वाहन चोरी करने के लिए अपना एक टाइम भी निर्धारित किया हुआ था। जो निर्धारित समय में ही वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। साथ ही वाहन को चोरी कर दुसरे राज्य में सस्ते दाम में बेच देते थे। पुलिस से बचने से मोबाइल को घर पर ही छोड़कर जाते थे। इससे पूर्व मोबाइल में जंगी ऐप के माध्यम से आपस में बात करते थे और मिलने का समय और जगह निर्धारित करते थे। थाना लिंक रोड़ में सोमवार को वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी (ट्रांस हिंडन) निमिष पाटिल ने एसीपी साहिबाबाद रजनीश कुमार उपाध्याय की मौजूदगी में बताया कि 20 जुलाई को थाना लिंक रोड में पीड़ित सुखजीत सिंह मक्कड़ द्वारा घर से बलेनो कार चोरी होने की शिकायत दी गई थी। पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर घटना के खुलासे के लिए टीम का गठन किया गया।
सोमवार को मुखबिर की सूचना पर सूर्य नगर चौकी क्षेत्र के रंगोली तिराहा पर थाना लिंक रोड पुलिस ने बिना नंबर प्लेट की ब्रेजा कार को रुकवा कर चेक किया गया तो गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठा एक व्यक्ति मौके से भाग गया। मौके से गाड़ी के साथ गुलफाम पुत्र वहीद निवासी घोसीपुर लोहिया नगर जिला मेरठ और जाहुल पुत्र स्व: जुम्मा निवासी ग्राम रुपडाका हथीम जिला पलवल हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में पता चला कि बरामद कार चोरी की है। इसलिए आरोपियों ने गाड़ी की नंबर प्लेट हटा रखी थी। जिनकी निशानदेही पर चोरी की दो अन्य कार बलेनो (लिंक रोड़ से चोरी) और स्विफ्ट डिजायर (दिल्ली से चोरी) बरामद किया गया। डीसीपी ने बताया पकड़े गए आरोपी दिल्ली-एनसीआर व हरियाणा में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। जिसमें क्रेटा, स्विफ्ट, ब्रेजा, बलेनो आदि लग्जरी गाड़ी चोरी करते हैं। महराज इनके साथ वाहन चोरी करने के लिए आता था और बाद में महराज ही चोरी की गाडिय़ों को दुसरे राज्यों में बेच देता था। पकड़े गए आरोपी एक दुसरे से बात करने के लिए अपने मोबाइल में जंगी एप का इस्तेमाल करते थे। जिसमें मिलने का स्थान और समय निश्वित करते थे। आरोपी घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों को ही अपना निशाना बनाते थे। जिसके लिए रात में दो बजे से लेकर 7 बजे का समय भी निर्धारित किया हुआ था।
क्योंकि इस समय अधिकांश लोग शहर में सोते रहते है। ब्रेजा गाड़ी अपने साथी मोहसीन और महाराज के साथ मिलकर हरियाणा सेक्टर-38 गुरुग्राम से चोरी की थी। चोरी की गाडियों को महराज गाड़ी की स्थिति के हिसाब से लोगों को बेच देता था। जो पैसा मिलता चारों आपस मे बांट लेते थे और अन्य गाड़ी चारों ने मिलकर लिंकरोड़ व दिल्ली से चोरी की थी। जिन्हें कुछ दिन के लिए खाली पडी जगहों, पार्किंग, सुनसान जगहों, सोसायटी में खडी कर देते थे और मामला शांत होने के बाद उन गाडिय़ों महाराज को दे देते थे। गुलफाम के खिलाफ लिंक रोड, कविनगर, सिहानी गेट, विजय नगर और मेरठ व दिल्ली में कुल 11 मुकदमे और जाहुल के खिलाफ गाजियाबाद के लिंक रोड व दिल्ली में 11 मुकदमे दर्ज है।