वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी देकर करते थे वसूली, कविनगर पुलिस ने दो शातिर ठगों को दबोचा

गाजियाबाद। वीडियो व फोटो रिकॉर्ड कर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर साइबर ठगी करने वाले 2 शातिर ठगों को कविनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को कविनगर थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र मलिक ने सेक्टर-3 चौकी इंचार्ज यतेंद्र कुमार टीम के साथ आरडीसी मेन रोड सर्विस रोड के पास से मोहम्मद रियाज अहमद उर्फ राजू पुत्र इस्लाम खान निवासी ग्राम धमेड़ा नारा थाना कोला जिला बुलंदशहर हाल पता सालारपुर खादर भंगेल गौतमबुद्धनगर वमोहम्मद फैय्याज पुत्र मोहम्मद मनीर निवासी निकट नई मस्जिद बड़ी बाजार कस्बा मुंगेर थाना कोतवाली मुंगेर बिहार वर्तमान पता सेक्टर-107 सालारपुर खादर गौतमबुद्ध नगर को गिरफ्तार किया गया।

एसीपी ने बताया कि इनके पास से 11 हजार रुपए बरामद किए गए है। कविनगर थाने में 8 जुलाई को एक पीडि़ता ने वीडियो कॉल से उसकी वीडियो व फोटो रिकॉर्ड कर इन्हें वायरल करने की धमकी देकर 2.30 लाख रुपए बैंक खाते में ट्रांसफर कराने की तहरीर दी थी। मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के खुलासे के लिए टीम गठित की गई। बैंक खातों की डिटेल के आधर पर प्रकाश में आए दोनों शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि साथी सनोवर उर्फ साहिल के साथ मिलकर ऑनलाइन कॉल तथा व्हाट्सएप वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को डरा धमका कर रुपए अपने बैंक खाते में डलवाते थे। इससे मिले रुपए आपस में बांट लेते थे।पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।