निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरी, एक मौत

मुरादनगर में फिर हादसा, मालिक-ठेकेदार फरार

गाजियाबाद। मुरादनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को निर्माणाधीन इमारत की दीवार ढहने से हड़कंप मच गया। हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन के अफसर आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से मलबा हटवाया गया। गनीमत रही कि मलबे में कोई और दबा नहीं मिला। पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक पाइप लाइन रोड पर हकीमपुर मौहल्ला में मुरादनगर निवासी हाजी यामीन की इमारत का निर्माण चल रहा है। बुधवार को वहां दीपक कुमार (22) और मजीद काम कर रहे थे। इस बीच 12 फीट ऊंची निर्माणाधीन दीवार एकाएक भरभरा कर दोनों मजदूरों पर आ गिरी। यह देखकर बिल्डिंग मालिक और ठेकेदार नौशाद के होश उड़ गए। गंभीर रूप से घायल दीपक और मजीद को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। जबकि मजीद का उपचार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि दीपक मूल रूप से बिहार का रहने वाला था। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बिल्डिंग मालिक के भाई को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। उधर, घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम आदित्य प्रजापति और सीओ सदर कमलेश नारायण पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने घटना के विषय में जानकारी ली। इस बीच जेसीबी की मदद से मलबा हटवा कर यह सुनिश्चित किया गया कि कोई अन्य मजदूर तो दबा नहीं है। पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से बिल्डिंग मालिक और ठेकेदार हैं। दोनों की तलाश की जा रही है। बता दें कि मुरादनगर के उखलारसी के विगत 3 जनवरी को श्मशान घाट में भवन की छत भरभरा कर गिरने से कई नागरिकों की मौत हो गई थी। ताजा घटना ने श्मशान घाट हादसे की याद को ताजा कर दिया है।