दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू

पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुरुआत की

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 (कोरोना वायरस) के खिलाफ निर्णायक जंग शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत में दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन प्रोग्राम की शुरुआत की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कोरोना वैक्सीन अभियान का श्रीगणेश किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम आरंभ हो रहा है। बेहद कम समय में 2 कोरोना वैक्सीन तैयार की गई हैं। उन्होंने कहा कि दोनों डोज लगवाना जरूरी है। टीकाकरण के बाद कोरोना के सभी एहतियाती उपायों को याद रखें। मास्क का प्रयोग व 2 गज की दूरी इन सभी बातों का पालन करना अभी भी जरूरी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के नागरिकों ने जैसा धैर्य कोरोना के खिलाफ जंग में दिखाया, वैसा ही धैर्य अभी वैक्सीनेशन के समय भी दिखाना होगा। दूसरे चरण में 30 करोड़ नागरिकों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य निर्धारित है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 17 जनवरी 2020 वह तारीख थी, जब भारत ने अपनी पहली सलाह जारी की थी। भारत दुनिया के उन पहले देशों में से था जिसने अपने एयरपोर्ट पर यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी। भारत ने 24 घंटे सतर्क रहकर प्रत्येक घटनाक्रम पर नजर रखकर सही समय पर उचित फैसले लिए। 30 जनवरी को भारत में कोरोना का पहला केस मिला, मगर इसके 2 सप्ताह से भी पहले भारत एक उच्च स्तरीय कमेटी बना चुका था। हम दूसरों के काम आएं, ये निस्वार्थ भाव हमारे भीतर रहना चाहिए। कोरोना कर्फ्यू ने देश के नागरिकों को तैयार किया। लॉकडाउन के जरिए कोरोना को फैलने से रोका गया। भारत की इच्छाशक्ति और साहस प्रेरणा बनी। इसके अच्छे नतीजे भी सामने आए। बता दें कि पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण देश को काफी विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ा था।