यीडा सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की मुहिम रंग लाई, दो कंपनियां स्थापित करेंगी डाटा सेंटर

यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 28 में डाटा सेंटर पार्क विकसित हो रहा है

ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह की पहला रंग लाई है। सेक्टर 28 के डाटा सेंटर पार्क में दो कंपनियों ने डाटा सेंटर स्थापित करने का फैसला लिया है। दोनों कंपनियों को करीब 40 हजार वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई है। इससे करीब 1200 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 775 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। यह जनपद डाटा सेंटर का हब बनने की ओर अग्रसर हो गया है।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने सेक्टर 28 में डाटा सेंटर विकसित करने के लिए योजना बनाई। इसके लिए सेक्टर-28 का चयन किया और 100 एकड़ जमीन आरक्षित की। इस पार्क के लिए योजना निकाल दी। प्राधिकरण ने पांच भूखंडों की योजना निकाली थी। प्राधिकरण की इस योजना में तीन कंपनियों ने आवेदन किए। प्राधिकरण द्वारा गठित समिति ने साक्षात्कार और कंपनियों के प्रस्तुतीकरण के बाद दो कंपनियों को जमीन देने का फैसला किया। प्राधिकरण के मुताबिक फॉर्च्यून 500 में शामिल कंपनी में सिफी इन्फिनिट स्पेसेस लिमिटेड को सेक्टर-28 में 20000 वर्ग मीटर जमीन आवंटित की गई। इसके अलावा जैक्सन लिमिटेड को 20000 वर्ग मीटर जमीन दी। दोनों कंपनियां यहां पर करीब 1757.45 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी। इससे यहां पर 775 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। फरवरी महीने में लखनऊ में हुई यूपी ग्लोबल इनवेस्टर समिट में सिफी ने सरकार के साथ एमओयू भी किया था।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह के प्रयासों के चलते प्राधिकरण क्षेत्र में 6 औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन शुरू हो चुका है। उनका कहना है कि दिसंबर तक 100 कंपनियों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके लिए प्रयास किया जा रहे हैं। उद्योगों की स्थापना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। प्रत्यक्ष रूप से भी लोगों को रोजगार मिलेगा। यह इस इलाके के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।