गाजियाबाद पहुंचे योगी आदित्यनाथ, हापुड़ और गौतमबुद्ध नगर में कल होंगे कार्यक्रम

योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम हेलीकॉप्टर से गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सीआईएसएफ गेस्ट हाउस पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां रात्रि विश्राम करेंगे और बुधवार को सुबह पहले गौतमबुद्धनगर और फिर हापुड़ जाएंगे। दरअसल मुख्यमंत्री का दो दिन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सात जिलों का दौरा एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने का प्रोग्राम है। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास करेंगे और उसके बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे।

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद।
सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम हेलीकॉप्टर से गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित सीआईएसएफ गेस्ट हाउस पहुंचे। मुख्यमंत्री यहां रात्रि विश्राम करेंगे और बुधवार को सुबह पहले गौतमबुद्धनगर और फिर हापुड़ जाएंगे। दरअसल मुख्यमंत्री का दो दिन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सात जिलों का दौरा एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने का प्रोग्राम है। इस दौरान वह कई परियोजनाओं का शुभारंभ व शिलान्यास करेंगे और उसके बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे। गाजियाबाद में मुख्यमंत्री का कोई कार्यक्रम नहीं है लेकिन वह यहां रात्रि विश्राम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री के गाजियाबाद प्रवास को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिला प्रशासन के अलावा जीडीए, नगर निगम, विद्युत विभाग, जल निगम, आवास एवं विकास परिषद, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग आदि के अधिकारी पूरे समय अलर्ट मोड पर रहा। इंदिरापुरम के आसपास पुलिस फोर्स की तैनाती सुबह से ही कर दी गई थी।
मुख्यमंत्री का गाजियाबाद आने का कार्यक्रम ऐन मौके पर बना है। पहले उनके गाजियाबाद आने का कार्यक्रम नहीं था। मुख्यमंत्री से जुड़े सूत्र बताते हैं कि गाजियाबाद में कोई कार्यक्रम नहीं होने की वजह से ही मुख्यमंत्री ने रात्रि प्रवास गाजियाबाद में करने का निर्णय लिया। रात में गाजियाबाद में रूकने की वजह से वह यहां के कामकाज की समीक्षा भी कर लेंगे और यहां कि स्थिति की भी जानकारी उन्हें हो जाएगी। मंगलवार शाम गाजियाबाद के सीआईएसएफ कैंपस में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर उतरा है। योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद के सीआईएसएफ गेस्ट हाउस में रात में विश्राम करेंगे। जहां से सीएम बुधवार की सुबह 9:55 मिनट पर ग्रेटर नोएडा के लिए निकलेंगे। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद दादरी के मिहिर भोज इंटर कॉलेज जाएंगे। यहां पर मुख्यमंत्री सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री राजनीय बालिका इंटर कॉलेज और सद्भाव मंडप का भी उद्घाटन करेंगे। दादरी में मुख्यमंत्री करीब एक घंटा रूकेंगे। दादरी से मुख्यमंत्री हापुड़ जिला पहुंचेंगे। हापुड़ के धौलाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम है। धौलाना में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद दोपहर 3 बजे के करीब अमरोहा पहुंचेंगे। अमरोहा के बाद मुरादाबाद के लिए निकलेंगे और मुरादाबाद से ही हवाई जहाज में सवार होकर रात में लखनऊ लौट जाएंगे।

मुख्यमंत्री का कल का यह है प्रोग्राम
– 22 तारीख को सुबह 9.55 बजे वह गाजियाबाद से हेलीकॉप्टर के जरिए ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट जाएंगे।
– 11 बजे एक्सपो मार्ट से कार द्वारा दादरी के मिहिर भोज इंटर कालेज के लिए रवाना होंगे। यहां प्रतिमा का अनावरण करेंग।
– सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और सद्भाव मंडप का उद्घाटन करेंगे।
– 12:30 बजे दादरी से योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा एक्सपो मार्ट में बने हैलीपेड के लिए रवाना होंगे।
– हैलीपैड में हेलीकॉप्टर में सवार होकर हापुड़ के धौलाना में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे।
– दोपहर 2.30 बजे हापुड़ से हेलीकॉप्टर में सवार होकर अमरोहा पहुंचेंगे और वहां कार्यक्रम में शामिल होंगे।
– दोपहर 4.35 बजे अमरोहा से मुरादाबाद के लिए निकल जाएंगे। मुरादाबाद से फिर हवाई जहाज से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।