आबकारी की सख्ती, अवैध शराब का कारोबार हुआ मंदा

-अलर्ट मोड पर आबकारी विभाग की टीम

गाजियाबाद। मोटा मुनाफा कमाने के लिए अवैध शराब के कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग ने कार्रवाई तेज कर दी है। आबकारी की लगातार कार्रवाई से शराब माफिया के होश उडऩे लगे हैं।
यही वजह है कि इन शराब माफियाओं और आबकारी विभाग की टीम के बीच चोर-पुलिस का खेल शुरू हो गया है। कच्ची एवं अवैध शराब के माफिया जहां अवैध शराब के धंधे को जोर-शोर के साथ चलाने का प्रयास करते है तो वहीं आबकारी विभाग की टीम उनके ठिकानों पर कच्ची शराब और लहन नष्ट कर उनके मंसूबे को पूरी तरह से ध्वस्त करने में लगी हुई है। आबकारी विभाग की सख्ती के चलते अब हाईवे पर संचलित ढाबों, गालियों में चल रहे अवैध शराब की दुकानें अपने आप बंद होने लगी है। लक्ष्य प्राप्ति के साथ-साथ दिन दूना रात चौगुना कमाई के फेर में शराब माफियाओं की अगली रणनीति क्या होगी यह तो अभी नही पता। लेकिन उनकी अगली रणनीति से पूर्व आबकारी विभाग माफिया पर शिंकजा कसने के लिए रोजाना नई-नर्ई रणनीति तैयार कर रहा है। ज्ञात हो कि आबकारी विभाग तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ते हुए कई शराब की भट्टी को ध्वस्त करते हुए तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुका है। आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई के चलते अब तस्कर भी शायद अवैैध शराब का कारोबार करने से परहेज करने लगे है। उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त उप्र के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के निर्देशन में पुलिस-प्रशासन एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर अकुुंश लगाने के लिए जिले में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया अवैध शराब की बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 अखिलेश वर्मा, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-4 आशीष पाण्डेय, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रमाशंकर सिंह की टीम लगातार ईस्टन पेरिफेरल एक्सप्रेस, डासना चेक पोस्ट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसके साथ ही हाईवे पर संचलित ढाबे की चेकिंग करते हुए अवैध शराब की बिक्री न करने की चेतावनी दी गई है। चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध शराब बरामद नही किया गया है। आबकारी विभाग की टीम दिन-रात अलर्ट मोड पर है। कहीं सूचना मिलने के साथ तत्काल कार्रवाई की जा रही है। जिले में किसी भी कीमत पर अवैध शराब का कारोबार नही होने दिया जाएगा।