शासन की मदद से प्रशासन को मिले 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर

गाजियाबाद। कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर कोरोना संक्रमण के दौरान श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन योजना से आच्छादित ग्रामवासियों को सुविधाजनक ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मनोज कुमार सिंह के सहयोग से जनपद को एएसटीएस संस्था द्वारा टीआरआईएफ के माध्यम से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए गए हैं। संबंधित ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को स्थापित करने के उद्देश्य से शासन से बनाए गए नोडल अधिकारी एवं परियोजना निदेशक डीआरडीए पीएन दीक्षित ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल के नेतृत्व में शासन के सहयोग से उपरोक्त निर्धारित संस्था द्वारा उपलब्ध कराए गए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को डासना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारत भूषण को उपलब्ध करा दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इनकी स्थापना होने के उपरांत क्षेत्र के श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना से आच्छादित ग्रामवासियों को कोरोना एवं अन्य बीमारियों के दौरान ऑक्सीजन से आच्छादित किया जाएगा।