जनवरी-2026 तक हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से मोहननगर तक सुंदर बनेगी सड़क

  • नगर आयुक्त ने अधिकारियों संग निर्माण कार्य का लिया जायजा
  • सीएम ग्रिड योजना, 40 करोड़ की लागत से बनेगी सुंदर व सुव्यवस्थित सड़क

गाजियाबाद। मुख्यमंत्री ग्रिड योजना के अंतर्गत 40 करोड़ रुपए की लागत से नगर निगम द्वारा हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से मोहन नगर बस अड्डा तक जनवरी-2026 तक सुंदर व सुव्यवस्थित सड़क बनाई जाएगी। इस सड़क का बेहतर तरीके से सुंदर बनाने के लिए 15 माह का समय निर्धारित किया गया है। हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से होते हुए मोहन नगर बस अड्डा और शेषनाग द्वार करहेड़ा से होते हुए एलिवेटेड रोड तक इस मार्ग को पूर्ण रूप से सुंदर और व्यवस्थित बनाया जाएगा। नगर निगम द्वारा इस सड़क पर अक्टूबर से कार्रवाई चल रही है। शनिवार को नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने चीफ इंजीनियर निर्माण एनके चौधरी, अधिशासी अभियंता देशराज सिंह, अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट से अदित व निर्माण विभाग की टीम के साथ हिंडन एयरफोर्स स्टेशन मार्ग पर पहुंचकर इसका स्थलीय निरीक्षण। नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम के मोहननगर जोन अंतर्गत मुख्यमंत्री की सीएम  ग्रिड योजना में चिन्हित मार्गों की मार्किंग का कार्य कराया गया। जिसमें हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से मोहन नगर बस अड्डे तक अवस्थापना सुविधा के कार्यों को पूर्ण किया जा चुका हैं। इसमें पानी की पाइप लाइन,सीवर लाइन, गैस लाइन,ओ एफसी लाइन को चिन्हित करने का कार्य पूर्ण हो गया है। पिट लगाकर उपयोगिता के लिए कार्य कराया गया है।

नगर आयुक्त ने निरीक्षण करते हुए चीफ इंजीनियर को निर्देश दिए कि गै्रप-4 हटने के बाद इस पर तेजी से कार्य कराया जाएगा। अर्बन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर की टीम को भी विशेष रूप से बाकी कार्य 13 माह में पूरा कराने के निर्देश दिए गए। नगर निगम के चीफ इंजीनियर निर्माण एनके चौधरी ने बताया कि मोहन नगर जोन अंतर्गत सी एम ग्रिड रोड के कार्य जनवरी 2026 तक पूर्ण करने की तारीख निर्धारित हैं। इसके लिए टीम निरंतर मौके पर संबंधित कार्यों को पूरा करा रही है। यह सड़क पूर्ण रूप से सुसज्जित बनाई जाएगी। इसमें फुटपाथ के नीचे पानी की लाइन,गैस लाइन रहेगी। फुटपाथ पर शहरवासियों को घूमने के लिए कोई रुकावट नहीं होगी। पैदल यात्रियों को भी सुविधा रहेगी। इसके अलावा अन्य सुविधाओं के लिए भी कार्ययोजना बनाई जा चुकी है। रोड पर प्रकाश व्यवस्था के साथ ग्रीनरी से हरा-भरा बनाया जाएगा। इस सड़क की लंबाई 1.75 किलोमीटर है। शेषनाग द्वार से एलिवेटेड रोड तक 885 मीटर लंबी रोड को भी पूर्ण रूप से सुंदर व्यवस्थित किया जाएगा।