मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने थपथपाई नगर आयुक्त की पीठ

गाजियाबाद। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने जनपद आगमन पर नगर निगम से संबंधित योजनाओं की भी जानकारी नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ से ली। मुख्य सचिव ने नगर आयुक्त की पीठ थपथपाते हुए कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल रैंकिंग लाने के लिए बेहतर तरीके से प्रयास करें। मुख्य सचिव ने शहर में कई योजनाओं का जायजा लिया। रीजनल रैपिड रेल का जायजा लिया। इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन का भी निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त समेत अन्य अधिकारियों के साथ योजनाओं का निरीक्षण करते हुए दिशा-निर्देश दिए। वहीं, मुख्य सचिव ने निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ से शहर में नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए कार्यों से बेहतर तरीके से कराने पर सराहना की। उन्होंने नगर निगम की योजनाओं की जानकारी लेने के साथ ही शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान पर जोर देने के निर्देश दिए। शहर को कूड़ा-कचरा मुक्त करने के लिए जारी मुहिम के कार्यों की सराहना की। नगर आयुक्त ने मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि शहर में कूड़े का बेहतर तरीके से निस्तारण कराया जा रहा है। इसे निरंतर जारी रखा जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल रंैंकिंग लाने के लिए प्रयास जारी है।