आरसीसी नाली निर्माण एवं रोड़ कार्य का पार्षद कुसुम गोयल ने किया उद्घाटन

गाजियाबाद। काम किया है काम करेंगे झूठे वादे नहीं करेंगे, इन शब्दों को सार्थक करने के लिए शपथ ग्रहण के बाद नवनिर्वाचित वार्ड-72 पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने क्षेत्र के विकास कार्य को बढ़ाने के लिए काम करना शुरु कर दिया है। सोमवार को पार्षद कुसुम मनोज गोयल ने कौशांबी जयपुरिया एंक्लेव में गली नंबर 1 मेंं आरसीसी द्वारा नाली निर्माण एवं रोड के बगल में टाइल्स लगाने के कार्य का उद्घाटन किया। लगभग 19 लाख की लागत से यह कार्य होना है। चुनाव से पहले क्षेत्र के लोगों से इस कार्य को करने का वादा किया था, जिसे पूरा करने के लिए आज इसका उद्घाटन किया गया। निर्माण कार्य पूरा होने पर क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

पार्षद कुसुम गोयल ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। क्षेत्र का विकास ही मेरी प्रथम प्राथमिकता है। चुनाव के दौरान किए गये सभी वादों को पूरा किया जाएगा। जल्द अन्य कार्यों की भी शुरुआत की जाएगी। साथ ही ठेकेदार को चेतावनी दी कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। निर्माण कार्य में इस्तेमाल होने वाली सामाग्री में अगर कोइ भी कमी पाई गई तो भुगतान नही होगा और काम को दोबारा कराया जाएगा। इस दौरान अध्यक्ष टीआर डबराल, जनरल सेक्र्रेटरी शोभा रानी बरनवाल, संरक्षक राजलानी, मंजू बरौनी, समाजसेवी एसआर सिंह, रेनू मल्होत्रा, वीरेंद्र वर्मा, पंकज शर्मा, उषा गुप्ता, एसके जैन, वीर सिंह चौहान सही क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे।