पार्षद कुसुम गोयल ने संचारी रोग की रोकथाम के लिए लोगों को किया जागरुक

प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, वैशाली में जनजागरूकता अभियान की शुरुआत

गाजियाबाद। वैशाली स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में सोमवार को संचारी रोग की रोकथाम के लिए सोमवार को जनजागरूकता अभियान की शुरुआत पार्षद कुसुम गोयल द्वारा की गई। इस मौके पर उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां तेजी से फैलती हैं, जिनकी रोकथाम के लिए हर साल यह अभियान चलाया जाता है। पार्षद ने कहा गंदे पानी का सेवन, घर के आसपास जल-जमाव जैसी छोटी-छोटी बातों के प्रति यदि हम सजग हो जाए तो बड़े खतरे से बच सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हम सभी सतर्क रहें। घर के आस-पास गंदे जल का जमाव न होने दें और लोगो को भी इसके प्रति जागरूक करें। संचारी रोग से यदि कोई बीमार होता है तो उसका तत्काल उपचार शुरू कराए। उन्होंने कहा कि संचारी रोगों के खिलाफ अभियान में एक साथ कई विभागों का सड़क पर उतरना ही अपने आप में महत्वपूर्ण है। इस मौके पर प्रबंधक डॉ रितु वर्मा, पवित्रा, सर्वेश यादव, कृतिका गोयल, मोहित, महावीर, प्रेमलता सहित क्षेत्र के अन्य लोग उपस्थित रहे।