बगैर लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोरों पर कब होगी कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की डीएम ने ली बैठक
बगैर लाइसेंस मेडिकल स्टोर और जन औषधि केंद्रों पर सामान्य जेनेरिक दवा बेचने वालों पर करें कार्रवाई: डीएम

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने तीन माह की कार्यवाही प्रस्तुत की। बैठक में गाजियाबाद केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजदेव त्यागी ने मुख्यत: जनपद में बगैर लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोरों और जन औषधि केंद्रों पर सामान्य जेनेरिक दवाओं की बिक्री एवं फुटकर दवा की दुकानों पर 10 प्रतिशत छूट या उससे अधिक के बड़े-बड़े बोर्ड लगे होने का मुद्दा उठाया। जिस पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए औषधि निरीक्षक को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

राजदेव त्यागी ने कहा जिले में बड़ी संख्या में बिना लाइसेंस के मेडिकल स्टोर का संचालन हो रहा है। इनके संचालक इतने दबंग हैं कि इन्हें कार्रवाई का भी खौफ नहीं है। जिन पर विभाग कार्रवाई करने से बचता नजर आ रहा है। बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोर किसके हैं, इसकी विभाग के पास कोई जानकारी नहीं है। ऐसे में अगर इन मेडिकल स्टोर की दवाओं से कोई घटना हो जाती है तो कौन जिम्मेदार होगा। हालांकि विभाग तो ऐसे मामलों में एफआईआर कराने की बात कहता है, लेकिन सवाल यह है कि जब ये ही नहीं पता कि मेडिकल किसका है तो एफआईआर किस पर कराई जाएगी। उन्होंने कहा जिले में जन औषधि केंद्रों पर सामान्य जेनेरिक दवाओं की बिक्री हो रही है। जिस पर अकुंश लगाए जाए। नियमानुसार जन औषधि केद्रों को जेनेरिक दवाई बेचने का अधिकार नही है, लेकिन लाभ कमाने के लिए वह इन दवाईयों को बेच रहे है। जिसकी जानकारी पूर्व में भी विभाग को दी जा चुकी है।

मगर विभाग द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई। फुटकर दवा की दुकानों पर विक्रेता 10 से 15 प्रतिशत छूट देने के नाम पर बोर्ड लगा रहे है। जो कि नियमानुसार गलत है। दवाईयों में छूट देना सही है, मगर इसका प्रचार करने से अन्य विक्रेताओं पर इसका प्रभाव पड़ रहा है। जिलाधिकारी ने राजदेव की समस्याओं को सुनकर औषधि विभाग को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा अभियान चलाकर बिना लाइसेंस चल रहे मेडिकल स्टोर, जन औषधि केंद्रों पर कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर जिला अधिकारी गंभीर सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य विनीत कुमार, औषधि निरीक्षक अनुरोध कुमार, संस्था के महामंत्री आर पचोरी, उपाध्यक्ष रविंद्र शर्मा, मंत्री संजीव देव कमल एवं विभाग के समस्त अधिकारी व संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।