टीकाकरण के लिए पार्षद ने की टेंट व कुर्सी की व्यवस्था

गाजियाबाद। वार्ड-72 स्थित प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर 4 मार्च से हर रोज टीकाकरण हो रहा है। हर रोज कोरोना का टेस्ट भी होता है। ऐसे में क्षेत्रीय पार्षद मनोज गोयल द्वारा समाजसेवी की मदद से वहां टेंट और कुर्सी की व्यवस्था कराई गई है ताकि वहां आने वाले लोग गर्मियों में खड़े ना रहें। पार्षद ने कहा कोविड टीकाकरण संक्रमण के बचाव के लिए बहुत जरूरी है। टीकाकरण कराने वाले लोगों ने अपील की है कि जिन लोगों को टीकाकरण कराने का मौका मिल रहा है, वे अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने एक बार फिर लोगों को डरा दिया है। कुछ दिन पूर्व एक्टिव केस शून्य हो जाने पर अफसरों ने राहत की सांस ली थी, लेकिन खतरा बढऩे के बाद अब विशेष सावधानी बरतने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दिए जा रहे हैं। कोरोना टीका लगवाने के बाद भी विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। इस अवसर पर संचालिका डॉ. रितु वर्मा, आशा पवित्रा भी उपस्थित रहे।