कोविड-19: मोदी के संकल्प को पूरा करने में जुटे व्यापारी

-कोरोना से बचाव, टीकाकरण के लिए व्यापारियों ने किया जागरूक

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प कोई भी भारतवासी बिना कोविड-19 वैक्सीन लगाए ना रहे को गुप्ता एसोसिएट के प्रबंधक प्रदीप गुप्ता अपना कदम बढ़ाते हुए सार्थक करने में जुटे है। मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रदीप गुप्ता के नेतृत्व में शिशिर कानूनगो, आरडब्लूए अध्यक्ष, शिप्रा रिवेरा के माध्यम से सेवा ही संगठन भाजपा मंडल के अध्यक्ष अजय शुक्ला, टीकाकरण के संयोजक संजीव शर्मा एवं सह संयोजक मनोज डागा, प्रमोद तिवारी, नवनीत सोनी, अभिषेक त्यागी के सहयोग से शुक्र बाजार मे मेगा अभियान के तहत गुप्ता एसोसिएट इंदिरापुरम वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। वैक्सीनेशन कैंप में 250 लोगों ने कोरोनारोधी टीका का लाभ लिया। शिशिर कानूनगो ने बताया कि मोदी के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रतिबंध है। वहीं प्रदीप गुप्ता एक सामाजिक कार्यकर्ता है एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष भी है। जो समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर हमेशा प्रोत्साहित करते रहते हैं और ऐसे कार्यक्रम ज्यादा से ज्यादा उनकी देखरेख में हो इसके प्रयास करते रहेंगे।प्रदीप गुप्ता ने लोगों को नियमित रुप से मास्क पहनने, शारीरिक दूरी मेंटेंन करने समेत कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की बात कही। बताया कि सभी लोग कोरोना जांच के लिए सैंपल टेस्टिंग तेजी के साथ करें और आगे बढ़कर कोविड-19 वैक्सीन लें। वैक्सीन से ही हम कोरोना को हरा सकते हैं। कोरोना महामारी से अपना बचाव करें। वैक्सीनेशन अवश्य कराएं। कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करें। बार-बार अपने हाथों को साबुन से धोएं। मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा कोरोना की दूसरी भयावहता देख चुका है, बल्कि पूरे देश ने दूसरी लहर का दंश भोगा है। हजारों लोगों की जान गई और कई परिवारों पर वज्रपात हुआ है। दूसरी लहर के इस बेहद खराब और दु:ख देने वाले अनुभव के बाद यह जरूरी है कि संभावित तीसरी लहर हम अपने शहर, प्रदेश और पूरे देश को बचाने की कोशिश अभी से करें। जिसके लिए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन बेहद जरूरी है।इस दौरान व्यापारियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बुके भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सचिन सिंघल, शिशिर कानूनगो, अनुज भाटिया, मिस वर्षा, मिस बीपांशा, पिंकी गुप्ता, सुनील गुप्ता, अंकुर गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला, मंडल संयोजक संदीप शर्मा, सह संयोजक मनोज डागा आदि लोगों वैक्सीनेशन कैंप में अपना सहयोग दिया।