विश्व रक्तदान दिवस पर करें रक्तदान और बचाएं दुसरों की जान: डॉ. अनुज अग्रवाल

-कल करें रक्तदान बचाएं दुसरों की जान

गाजियाबाद। रक्त की कमी से भारत में हर साल 30 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है, जबकि इस कमी को मात्र एक फीसद आबादी रक्तदान कर पूरा कर सकती है। हैरानी की बात है कि विश्व की सबसे बड़ी आबादी वाला देश होने के बावजूद भारत रक्तदान में काफी पीछे है। रक्त की कमी को खत्म करने के लिए दुनिया भर में 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अनुज अग्रवाल ने बताया कि आज यानि सोमवार को हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। विभिन्न बीमारियों एवं कोरोनावायरस मरीजों में रक्त के अवयवों (ब्लड कॉम्पोनेंट्स) की प्राय: कमी देखी जा रही है, ऐसे में रक्तदान इन मरीजों के लिए जीवनदायिनी बन सकता है। इस वॉलंटरी ब्लड डोनेशन कैंप सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजन किया जाएगा। इच्छुक स्वैच्छिक रक्तदाता यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी के द्वितीय तल पर स्थित ब्लड बैंक में जाकर अपना रक्तदान कर सकते हैं। साथ ही किसी भी जानकारी के लिए 01204189550 पर यशोदा हॉस्पिटल कौशांबी के ब्लड बैंक इंचार्ज कैलाश पप्नोई से संपर्क कर सकते हैं। विश्व रक्तदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को रक्तदान के लिए जागरुक किया जाए। स्वेच्छा से रक्तदान करने से ब्लड बैंकों में पर्यापत मात्रा में ब्लड उपलब्ध रहेगा, जिससे जरूरत पडऩे पर मरीज को आसानी से ब्लड मिल सके। रक्तदान करने से कई लोगों को नया जीवन दिया जा सकता है।