वैशाली के मुख्य नालों की सफाई के लिए पार्षद ने नगरायुक्त को लिखा पत्र

गाजियाबाद। मानसून में होने वाली जलभराव की समस्या से निपटने के लिए वार्ड-72 वैशाली के पार्षद मनोज गोयल ने शनिवार को नगर आयुक्त संबोधित पत्र लिखकर क्षेत्र की सभी नाला-नालियों की सफाई करने की मांग की। दिए गये पत्र में पार्षद मनोज गोयल ने बताया नगर निगम द्वारा मानसून से पूर्व सभी वार्डो में युद्धस्तर पर नालियों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। मगर अभी वैशाली के मुख्य नाले, जिस पर एक्सप्रेस ग्रीन और क्लाउड नाइन का नाला है। अभी तक नाले की सफाई का कार्य शुरू नही किया गया है। अगर मानसून से पूर्व नालों की सफाई का कार्य नही किया गया तो जलभराव की समस्या हो सकती है। उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से बिल्डर समूह के द्वारा अपने हिस्से के नाले की सफाई नहीं की जा रही है। बिल्डर समूह के द्वारा अपने हिस्से के नाले की सफाई न किए जाने के परिणाम स्वरूप हर साल कौशांबी कालोनी में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। जलभराव के कारण करोड़ो रूपए के किए गये सड़क निर्माण कार्य को नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही संचारी रोग फैलने की भी संभावना है। उन्होने नगर आयुक्त से अपील करते हुए कहा कि अगर बिल्डर नालों की सफाई का कार्य नही करता है, तो संबधित बिल्डर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।