गंगा दशहरा पर पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल ने किया शरबत का वितरण

गाजियाबाद। गंगा दशहरा महापर्व पर धर्म प्रेमियों ने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्टाल लगाकर शरबत का वितरण किया। गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को कौशांबी स्थित गंगा टावर महिला मंडल द्वारा मीठे पानी का शरबत और फल वितरित किए गए। इस अवसर पर भाजपा नेता एवं पूर्व पार्षद डॉ मनोज गोयल के साथ गंगा टॉवर के निवासियों ने भी वितरण में सहयोग किया। लोगों में आस्था और सेवा भाव देखते ही बना। मंदिरों में महाआरती की गई। गंगा मां की पूजा अर्चना हुई। पूर्व पार्षद डॉ. मनोज गोयल ने बताया हिंदू पौराणिक कथाओं में गंगा नदी को देवी स्वरूप माना गया है।

हिंदू धार्मिक मान्यता के अनुसार, गंगा दशहरा पर्व के दिन ही गंगा नदी स्वर्ग से धरती पर उतरी थी। ऐसा माना जाता है कि गंगा दशहरा पर गंगा नदी के दर्शन, पूजन व स्नान से सभी पाप धुल जाते हैं। इस मौके पर नीता जैन, सरिता गुप्ता, अनीता जैन, दीप्ति जोशी, एचएन अग्रवाल, जयपुरिया के अध्यक्ष केएल सचदेवा, प्रीति रस्तोगी, रिचा श्वेता, पूनम शिल्पा, स्वैगा जैन, साधना मित्तल, नीरा अग्रवाल, किरण मेहता, उर्वी हंस, देवी नीलम, गोपाल वधावन, योगेश गुप्ता सहित क्षेत्र के अन्य निवासी उपस्थित रहे।