बंद मकान की रैकी कर करते थे चोरी, सुनार समेत चार चोर गिरफ्तार

गाजियाबाद। एनसीआर क्षेत्र में बंद मकान, फ्लैटों की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिर चोर व चोरी का माल खरीदने वाले सुनार को नंदग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने डेढ़ लाख कीमत का चोरी का माल बरामद किया है। पकड़े गए आरोपी दिन के उजाले में पहले बंद मकान एवं फ्लैट की रैकी करते थे। फिर रात होते ही चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

चोरी की घटना का खुलासा करते हुए डीसीपी (नगर) निपुण अग्रवाल ने बताया 22 जुलाई को नंदग्राम थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में बंद मकान में रहने वाले सौरभ के मकान में अज्ञात चोरों के द्वारा घर से नकदी, आभूषण, इनवर्टर, वोल्टेज मीटर ,अल्टरनेटर, गैस के सिलेंडर, कुछ कपड़े, एलइडी टीवी, बड़े स्पीकर, और रसोई का समान तेल भी आदि भी चोरी कर लिया गया था। जिसकी सूचना पुलिस को प्राप्त हुई सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन करते हुए चोरों को पकडऩे का प्रयास शुरू किया गया। पुलिस ने उपरोक्त घटना का तत्काल संज्ञान लिया और थाना स्तर पर टीमों का गठन करते हुए सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरे व लोकल इनपुट के माध्यम से चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर बुधवार को एसएचओ सचिन मलिक की टीम न अजनारा फ्रैगरेन्स तिराहा के पास से रवि पुत्र अर्जुन निवासी झुग्गी झोपडी गुलधर मधुबन बापूधाम, मुखलाल पुत्र रामकेवल निवासी ग्राम अटौर, करन पुत्र पप्पू सिंह निवासी भीम नगर क्रॉसिग रिपब्लिक एवं चोरी का माल खरीदने वाले सुनार हरि गोपाल वर्मा उर्फ मिन्टू पुत्र स्व वीर सिंह निवासी शिव मन्दिर वाली गली डिफेन्स कॉलोनी मुरादनगर को गिरफ्तार यिका है।

जिनके कब्जे से दो सिलेंडर, दो कैन पांच लीटर, 15 लीटर घी व तेल से भरी हुई, 3 छत के पंखे, दो बैट्रा, इंवेटर, एसी स्टेपलाइजर, गैस स्टेपलाइजर, बड़ी एलईडी, छोटी एलईडी, प्रेस, दो स्पीकर, पांच सिक्के चांदी, तीन अंगूठी सोने की, टीका, बिंदा, चार जोड़ी पाजेब और बर्तन बरामद किया गया। डीसीपी सिटी ने बताया कि यह बेहद शातिर किस्म का गैंग है, जो बंद मकान को अपना निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया करता था और इस गैंग का सरगना मुखलाल नाम का चोर है। जिसके ऊपर पूर्व में भी 42 मुकदमे दर्ज है।

उन्होंने बताया कि उनके इस गैंग में अभी रफीक और राशिद नाम के दो अन्य अभियुक्त भी शामिल हैं। रफीक आम की रेहड़ी लगाता है। उसी ने सौरभ के मकान को चिन्हित किया था और इस गैंग के सदस्यों ने लगातार तीन दिन तक इस मकान में चोरी की है। कुछ सामान इन्होंने कबाड़ी को और कुछ सामान सुनार को बेचा है। सुनार को भी गिरफ्तार करते हुए करीब डेढ़ लाख रुपए की कीमत का सामान भी बरामद कर लिया है। बाकी इनके दो अन्य साथी रफीक और राशिद की तलाश जारी है। जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।