ठेके के पास खड़ा होकर 90 में बेचता था कैटरीना शराब

आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब समेत तस्कर दबोचा

गौतमबुद्ध नगर। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। जो लाइसेंसी शराब की दुकान से शराब खरीदकर लाइसेंसी की दुकान बंद होने के बाद, उसके आसपास खड़ा होकर रात के अंधेरे में शराब की बिक्री करता था। दुकान बंद होने के बाद 75 के पव्वे को 90 रुपए में बेचता था। दरअसल आबकारी विभाग को सूचना मिल रही थी सूरजपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति रात के 11 बजे शराब की बिक्री करता है, वह भी यूपी मार्का। सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए तस्कर को पकडऩे के लिए जाल बिछाया और बताए हुए स्थान पर ग्राहक बनकर उक्त तस्कर के पास पहुंच गई। जैसे ही उस व्यक्ति से शराब मांगा तो उसने पहले रुपए मांगे। जैसे ही ग्राहक ने रुपए निकाल कर दिए तो उसने झाडिय़ों के पास प्लास्टिक के कट्टे छिपाकर रखे पव्वे को लाकर दिया। टीम ने बिना देरी किए उसे दबोच कर उक्त शराब को जब्त कर लिया।

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव ने बताया अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 चंद्र शेखर सिंह की टीम ने मंगलवार रात क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान मुखबिर की सूचना पर सूरजपुर स्थित गुलिस्तानपुर ग्राम में शराब तस्करी कर रहे विक्की पासवान पुत्र शंकर पासवान को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे 43 पौव्वा कैटरीना देसी शराब यूपी मार्का बरामद किया गया। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ थाना सूरजपुर में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया। उन्होंने बताया पकड़ा गया तस्कर लाइसेंसी शराब की दुकान से दिन में ही शराब खरीद लेता था।

उसके बाद जैसे ही नियमानुसार शराब की दुकान 10 बजे बंद होती तो उसके कुछ देर बाद ठेके पास ही उसी शराब के पव्वे को महंगे दामों में बेचता था। जिसकी सूचना मंगलवार रात को मिली थी। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए टीम को भेजा गया। जहां आरोपी मौके पर शराब तस्करी करते हुए पाया गया। उन्होंने आबकारी निरीक्षकों को भी सख्त निर्देश दिए है कि शराब की दुकान बंद होने के बाद भी अपने-अपने क्षेत्र में दुकान व उसके आसपास निरीक्षण करें। जिससे अवैध रुप से हो रही शराब तस्करी को रोका जा सकें।