अवैध निर्माण पर जीडीए ने फिर दिखाए कड़े तेवर

फ्लैट की छत तोड़ी, आवंटी को चेताया गया

गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र के विक्रम एंक्लेव में बगैर मानचित्र स्वीकृत कराए फ्लैट का निर्माण कर लिया गया। इसकी शिकायत मिलने पर जीडीए ने बुधवार को कार्रवाई की। जीडीए की प्रवर्तन दल की टीम ने फ्लैट की छत को कटर मशीन के जरिए तोड़ दिया। संबंधी आवंटी को सख्त चेतावनी भी दी गई। जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर यह कार्रवाई की गई।

जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह, अवर अभियंता सचिन अर्गवाल, राजेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता, यशोदानंद त्रिपाठी के अलावा जीडीए और थाना साहिबाबद पुलिस की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विक्रम एंक्लेव में आर.सी. शर्मा एवं जावेद ने भूखंड संख्या-133 पार्ट में किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

वहीं, भूखंड संख्या-33 विक्रम एंक्लेव के स्वामी द्वारा मौके पर ही पत्र दिया गया कि एक माह के अंदर अपने भूखंड पर किए गए नक्शा स्वीकृत से अधिक अवैध निर्माण को स्वयं ध्वस्त कर लिया जाएगा। जीडीए द्वारा की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान नागरिकों ने जमकर विरोध किया, मगर पुलिस ने उन्हें वहां से लाठी फटकार कर खदेड़ दिया। बता दें कि जीडीए उपाध्यक्ष ने अवैध निर्माण के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के आदेश दे रखे हैं। इसके मद्देनजर प्रवर्तन विभाग समय-समय पर कार्रवाई कर रहा है। विभाग का कहना है कि आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।