जीडीए नीलामी: 23.14 करोड़ रुपए में मधुबन-बापूधाम के 4 प्लॉट की हुई बिक्री

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के सभागार में शुक्रवार को आयोजित हुई नीलामी में मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना एवं स्वर्णजयंतीपुरम का एक कन्वीयंट शॉपिंग भूखंड समेत 4 भूखंडों की बिक्री की गई। जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को जीडीए सभागार में जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी की अध्यक्षता में ओएसडी सुशील कुमार चौबे,टाउन प्लानर राजीव रतन शाह,सहायक अभियंता विनय वर्मा, सुरजीत, लेखाकार योगेंद्र कुमार,संपत्ति लिपिक प्रभात चौधरी आदि की मौजूदगी में दोपहर साढ़े 12 बजे से 2 बजे तक नीलामी की गई।नीलामी के चलते बोलीदाताओं की पिछले शुक्रवार के सापेक्ष भीड़ कम रहीं। जीडीए के अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि नीलामी में मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना के 150,200 व 300 वर्गमीटर के 3 भूखंड एवं स्वर्णजयंतीपुरम योजना का एक कन्वीयंट शॉपिंग भूखंड समेत कुल 4 भूखंड नीलामी में बेचे गए।

नीलामी में मधुबन-बापूधाम योजना के अलावा स्वर्णजयंतीपुरम समेत अन्य योजना के रिक्त भूखंडों समेत कुल 317 भूखंड-भवन नीलामी में बेचने के लिए रखे गए थे।नीलामी में मधुबन-बापूधाम योजना के तीन आवासीय भूखंड एवं स्वर्णजयंतीपुरम योजना का 5014 वर्गमीटर का कन्वीयंट शॉपिंग भूखंड समेत कुल 4 भूखंडों को 23.14 करोड़ रुपए में बेचा गया। नीलामी में मधुबन-बापूधाम योजना के तहत पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर 317 भूखंड नीलामी में बेचने को रखे गए थे। नीलामी में मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना के 40 वर्गमीटर से लेकर 60, 90,112, 150, 200, 300 और 450 वर्गमीटर के भूखंड बेचने के लिए रखे गए थे।इन रिक्त भूखंडों में सिर्फ तीन भूखंडों को बेचा गया। मधुबन-बापूधाम योजना में उम्मीद से अधिक बोलीदाताओं ने बोली लगाकर नीलामी में यह भूखंड खरीदे। नीलामी मेें इनका रिजर्व मूल्य 32 हजार रुपए प्रतिवर्गमीटर रखा गया था। जो 45 हजार से लेकर 60 हजार प्रतिवर्गमीटर की दर से बेचे गए। बीते शुक्रवार को भी नीलामी में जीडीए 20 भूखंडों को बेचने के बाद 21.01 करोड़ रुपए की आय हुई थी।आगामी शुक्रवार को भी नीलामी का आयोजन किया जाएगा।