55 बीघा जमीन में बनी अवैध कॉलोनी को जीडीए ने किया ध्वस्त

गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार विजयनगर के डूब क्षेत्र में अवैध रूप से करीब 55 बीघा जमीन पर काटी जा रही अवैध कॉलोनी में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए)प्रवर्तन दस्ते की टीम ने बुलडोजर चलाकर शनिवार को कमरे,भूखंडों की बाउंड्रीवाल,सड़क आदि निर्माण को ध्वस्त कर दिया।जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के आदेश पर सिद्धार्थ विहार डूब क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी अधिशासी अभियंता राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को अवकाश होने के बाद अवर अभियंता ज्ञान प्रकाश द्विवेदी,अनूप श्रीवास्तव,अजीत सिंह,जीडीए पुलिस एवं विजयनगर थाने की पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया।

जीडीए प्रवर्तन जोन-4 के प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि सिद्धार्थ विहार में खसरा नंबर-516 ग्राम छिजारसी डूब क्षेत्र में अमित अग्रवाल,एसपी सिंह आदि द्वारा लगभग 55 बीघा जमीन में अनाधिकृत कॉलोनी काटी गई।इस अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चलाकर साइट ऑफिस,कमरे,भूखंडों की बाउंड्रीवाल,खंबे,सड़क आदि को ध्वस्त किया।ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से निर्माण करने वालों ने जमकर हंगामा किया।मगर पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि अवैध कॉलोनियों में लोग किसी प्रकार के प्लॉट न खरीदें और बेचे।अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदने से पहले जीडीए से उसकी स्थिति की पूरी जांच कर लें।