पूर्व पार्षद से सरकार करेगी वसूली, जारी हुई आरसी

विद्युत विभाग का 40 हजार रुपए बकाया

गाजियाबाद। विद्युत विभाग को बकाया 40 हजार रुपए का भुगतान न करने पर भाजपा के पूर्व पार्षद के पिता के खिलाफ एसडीएम सदर की तरफ से आरसी जारी की गई है। 15 दिन के भीतर बकाया राशि जमा न कराने पर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूर्व पार्षद योगेश चौधरी के पिता वीरपाल सिंह ने वर्ष 2014 -15 में चिकम्बरपुर स्थित खसरा संख्या 51/3/1 पर बने अपने कमर्शियल कॉम्प्लैक्स की दुकान नम्बर-13 पर नगरीय विद्युत वितरण खंड-6 के विद्युत उपकेंद्र शालीमार गार्डन से विद्युत कनेक्शन लिया था। वीरपाल द्वारा जब उपरोक्त विद्युत कनेक्शन का बिल जमा नहीं किया गया तो विभाग ने कनेक्शन को 1 जून 2016 में पीडी कर दिया था। पीडी करने के बाद भी जब 2 वर्ष तक वीरपाल ने विद्युत बिल की 40 हजार 2 सौ 43 रुपये की बकाया राशि को जमा नहीं कराया तो 2018 में नगरीय विद्युत वितरण खंड षष्टम वसुंधरा के अधिशासी अभियंता ने 21 अगस्त 2017 को जिलाधिकारी को पत्र भेजकर वीरपाल सिंह पर विद्युत बकाए की 40 हजार 2 सौ 43 रुपये की धनराशि को राजस्व बकाए की तरह वसूली करने की आरसी जारी करने की अपील की थी। जिलाधिकारी द्वारा जब तहसीलदार सदर से इस प्रकरण में वसूली ना होने की बाबत अपनी नाराजगी जताई गयी तो तहसील प्रशासन की रिकवरी टीम हरकत में आई। अब तहसीलदार सदर ने वीरपाल सिंह को नोटिस जारी कर 15 दिन में राजस्व बकाए की धनराशि को अदा करने का फरमान जारी किया है, अगर 15 दिन में वीरपाल सिंह बकाया अदा नहीं करते है तो फिर तहसील प्रशासन उनसे इस धनराशि को राजस्व बकाए की तरह वसूलेगा।