कौशांबी एवं इंदिरापुरम में अवैध निर्माणों पर जीडीए का चला बुलडोजर, सीलिंग की कार्रवाई

गाजियाबाद। अवैध निर्माण के खिलाफ गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने कार्रवाई करते हुए शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। कार्रवाई के दौरान लोगों को हिदायत भी जा रही है कि दोबारा अवैध निर्माण पाया गया तो एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। जीडीए वीसी कृष्णा करूणेश के नेतृत्व में गुरूवार को प्राधिकरण की प्रवर्तन इकाई ने कौशांबी और इंदिरापुरम में चल रहे अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। इसके अलावा अवैध निर्माण के खिलाफ सीलिंग की भी कार्रवाई की गई। विशेष कार्य अधिकारी सुशील चौबे ने बताया कि प्राधिकरण के जोन 6 में कौशाबी के भूखंड संख्या सी-3 में निर्माणकर्ता द्वारा मानचित्र के विपरीत मकान बनाया जा रहा था। मौके पर पहुंची प्रवर्तन विभाग की टीम ने इसे सील कर दिया। इसके बाद शक्तिखंड इंदिरापुरम में बनाए जा रहे आफिस निर्माण को सील कर दिया गया। इंदिरापुरम में ही शक्तिखंड-1 भूखंड संख्या 407 पर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा शक्तिखंड के भूखंड संख्या 63 में चल रहे निर्माण को तोड़ दिया गया। विशेश कार्यअधिकारी ने बताया कि जोन में 6 में आने वाले दिनों में भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई चलती रहेगी। इस दौरान इस जोन में होने वाले अवैध निर्माण को तोड़ दिया जाएगा। इस कार्रवाई में क्षेत्र के सहायक अभियंता, अवर अभिंयता के साथ जीडीए का पुलिस दल मौजूद था।