परच्यून की दुकान में खोल रखी थी अवैध शराब की दुकान, आबकारी विभाग की टीम ने दबोचा

गाजियाबाद। अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग की टीम ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर किराने की दुकान में शराब तस्करी कर रहा था, जो नमकीन, बिस्कुट, चॉकलेट के साथ-साथ ग्राहकों को अवैध रुप से शराब बेचता था। जबकि उसकी किराने की दुकान से साहिबाबाद थाने की दूरी करीब 700 मीटर है। जो कि बिना किसी डर के बेखौफ होकर दिन हो या रात शराब बेचता था। दिवाली का त्योहार नजदीक आते ही बड़े माफिया बड़ा खेल खेलने की तैयारी में है तो इन्हीं के बीच छोटे तस्कर भी अपनी छोटी दुकान को बढ़ाने से पीछे नहीं हट रहे है। पकड़ा गया तस्कर शराब सिर्फ उन्हीं लोगों को बेचता था, जो उसके बंधे हुए ग्राहक होते थे। बाकी अन्य को तो वह किराना की दुकान में रखा सामान ही बेचता था। जब इसकी खबर आबकारी विभाग को लगी तो बिना देरी किए आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर तस्कर के अवैध धंधे को ध्वस्त कर दिया।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया जिले में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य की टीम द्वारा थाना साहिबाबाद अंतर्गत मोहन नगर, अर्थला, जगजीवन राम कॉलोनी आदि स्थानों पर दबिश दी गई। मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जगजीवन राम कॉलोनी में एक व्यक्ति किराने की दुकान पर अवैध रुप से शराब की बिक्री कर रहा है। सूचना पर तत्काल टीम द्वारा जगजीवन राम कॉलोनी में दबिश दी गई और तस्करी करते हुए ऋषि पाल पुत्र विद्याराम निवासी हनुमान मंदिर वाली गली जगजीवन राम कॉलोनी साहिबाबाद को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से यूपी मार्का के 25 पौवा मिस इंडिया ब्रांड देशी शराब बरामद किया गया। के साथ गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध थाना साहिबाबाद में आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया। पकड़ा गया तस्कर जगजीवन राम कॉलोनी में किराने की दुकान चलाता है और क्षेत्र में संचालित शराब की दुकानों से ही शराब खरीदकर उसे किराने की दुकान में छिपा लेता था और जैसे ही लाइसेंसी शराब की दुकान बंद हो जाती तो अपनी अवैध शराब की दुकान को खोल लेता था। टीम द्वारा लगातार शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी पूरी तरह से सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए है।