केडीबी पब्लिक स्कूल में बच्चों ने हर्षोल्लास से मनाया वार्षिकोत्सव

-छात्रों के उज्जवल भविष्य की नींव रखना हमारा कर्तव्य: निवेदिता राणा

गाजियााबद। कविनगर स्थित केडीबी पब्लिक स्कूल में गुरूवार को प्राथमिक वर्ग के बच्चों ने अपना वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेश कुमार बजाज ने अश्विनी बजाज, वंदना बजाज, एके बग्गा, स्कूल की प्रिंसिपल निवेदिता राणा, उप प्रधानाचार्या नम्रता दुबे, आभा कौशिक आदि की मौजूदगी में दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।मंच पर इंद्रधनुष के रंगों की छठा बिखेरी। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने विविधा पर प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। शिक्षकों एवं अभिभावकों, छात्रों ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए तालियां बजाई। छात्रों ने शास्त्रीय, पाश्चात्य,उत्कृष्ट श्रेणी का पंजाबी लोक नृत्य किया। मुख्य अतिथि नरेश कुमार बजाज ने बच्चों द्वारा एकता व सहिष्णुता की भावना पर दिए गए संदेश की प्रशंसा करते हुए बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

स्कूल की प्रधानाचार्या निवेदिता राणा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से स्कूल द्वारा विभिन्न क्षेत्र में की प्राप्त की गई उपलब्धियों से अवगत कराया। विविधा जैसे वार्षिकोत्सव को मनाने का उद्देश्य छात्रों में सामाजिकता, सामूहिकता, संगठनात्मकता की भावना को विकसित करना है। उन्होंने कहा कि छात्रों के उज्जवल भविष्य की नींव रखना है, जिस पर चलकर वह अपने जीवन को असीम सफलताओं की गाथा लिखते है।

विशेष उपलब्धियां प्राप्त करते हैं। उन्होंने सभी अभिभावकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि केडीबी पब्लिक स्कूल छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगा। छात्रों को चहुंमुखी उन्नति की दिशा में बढ़ाने के लिए प्रेरित करता रहेगा। इस कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।