राठौर तंदूरी पॉइंट ढाबा में बिना लाइसेंस परोसी जा रही थी शराब, आबकारी विभाग ने मारा छापा

खाने के साथ ग्राहकों को देता था शराब पीने की सुविधा, संचालक समेत तीन गिरफ्तार

गाजियाबाद। जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीम पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रही है। बाहरी राज्यों से शराब लाकर तस्करी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बिना लाइसेंस ढाबा, रेस्टोरेंट पर शराब परोसने वाले संचालकों पर भी शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। आबकारी विभाग ने जिले के सभी होटल, रेस्टोरेंट, क्लब एवं मैरिज हॉल, रिसोर्टस, कम्युनिटी सेंटर व बारात घर एवं ढाबा संचालकों को पूर्व में भी निर्देश दे चुका है कि ऑकेजनल बार लाइसेंस (एफएल-11) प्राप्त किए बिना किसी भी परिस्थिति में शराब का सेवन कराते हुए पाया गया तो एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए आबकारी विभाग की टीम जिले में लगातार छापेमारी कर रही है।

बिना लाइसेंस के शराब पिलाने पर जेल की हवा खानी पड़ेगी। आबकारी विभाग की टीम ने संचालक समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो ढाबा की आड़ में बिना लाइसेंस के खाना खाने के लिए आने वाले ग्राहकों को शराब पिलाने की व्यवस्था करते थे। जिससे आबकारी विभाग के राजस्व को हानि हो रही थी।


जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात को आबकारी निरीक्षक मनोज शर्मा की टीम ने थाना क्रासिंग रिपब्लिक अंतर्गत राठौर तंदूरी पॉइंट ढाबा ताज हाईवे रोड बहरामपुर पर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संचालक द्वारा बिना लाइसेंस के शराब परोसता हुआ पाया गया। आबकारी विभाग की टीम ने तत्काल ढाबा संचालक योगेश पुत्र दयाल निवासी अकबरपुर बहरामपुर, हिमांशु पुत्र अजीत निवासी शालीमार गार्डन मैंन साहिबाबाद एवं नरेंद्र पुत्र लखपत निवासी गगन विहार भोपुरा को गिरफ्तार किया गया। साथ ही अवैध रूप से पिला रहे शराब की दो खाली बोतल को भी जब्त किया गया। संबंधित के खिलाफ थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में आबकारी अधिनियम की धारा-60 (1), 60 (3) एवं रेस्टोरेंट अधिनियम की धारा-10 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया।

उन्होंने बताया अवैध शराब का कारोबार जिले में बिल्कुल भी बर्दाश्त नही होगा। पकड़े गए तीनों आरोपी बिना लाइसेंस के ढाबा में शराब परोसने का काम कर रहे थे। जिले में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री, परिवहन के साथ-साथ बिना लाइसेंसी शराब परोसने वालों पर आबकारी निरीक्षकों द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने संचालको को सख्त चेतावनी दी है कि अगर बिना लाइसेंस के शराब परोसने की शिकायत मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।