लोगों की मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदलकर करते थे ठगी, 20 एटीएम कार्ड अंकित खैला गिरोह का सदस्य समेत दो गिरफ्तार

गाजियाबाद। एटीएम मशीन में लोगों की मदद के बहाने ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर ठगों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, मध्य प्रदेश में पिछले करीब एक वर्षों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे।
एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी की टीम ने मोहन नगर कट के पास से सोमवार रात अंतर्राज्यीय ठग सतीश उर्फ काकू पुत्र सूरजमल हाल निवासी चांदबाग दिल्ली,
सुनील तंवर पुत्र जयवीर सिंह निवासी ग्राम खैला बागपत को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से विभिन्न बैंको के 20 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया पकड़ा गया आरोपी सतीश उर्फ काकू 7वीं पास है। पहले कार मैकेनिक का काम करता था, मगर काम नही चलने पर वह वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगा। वाहन चोरी में पकड़े जाने पर जेल चला गया। जेल से छूटने के बाद लोनी निवासी आरिफ के संपर्क में आया। आरिफ एटीएम फ्रॉड का मास्टर माइंड था। उसके साथ रहकर सतीश उर्फ काकू ने भी एटीएम से फ्रॉड करना सीखने के बाद अपनी अलग टीम बनाकर ठगी करने लगा। एटीएम से ठगी मामले में आरोपी बागपत और गाजियाबाद से जेल जा चुका है। आरोपी सुनील 10वीं पास है। गांव में खेती व भैसो का दूध बेचने का काम करता था। लेकिन जब उसमें कमाई नही हुई तो गांव के कुख्यात अपराधी अंकित खैला के साथ जुड़ गया। अंकित खैला के साथी फिरौती, हत्या का प्रयास, लूट करने लगा।

जो कि पुलिस मुठभेड़ में जेल जा चुका था। 2021 में अंकित खैला की तिहाड जेल मे हत्या हो गयी थी। जेल से छूटने के बाद गाँव मे ही रहने लगा फिर सतीश के संपर्क मे आया। उसके बाद उससे एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करना सीखा। पकड़े गए दोनों आरोपी गाजियाबाद, नोयडा, राजस्थान, मध्य प्रदेश व अन्य क्षेत्रों में घटनाएं करते हैं। कई बैंकों के एटीएम कार्ड साथ रखते थे।
एटीएम मशीन के अंदर जाकर खड़े हो जाते थे। जब कोई व्यक्ति एटीएम से पैसा निकालने के लिए आता था तो उसकी मदद के बहाने उसका कार्ड बदल देते थे। उसके बाद कार्ड से रुपए निकालकर दोनों आपस में बांट लेते थे। सतीश पर दिल्ली में 7, दोसा राजस्थान में 1, बागपत 3 व गाजियाबाद-11 कुल 22 और सुनील पर दिल्ली में 2, गौतमबुद्धनगर 1, बागपत 1 व गाजियाबाद 7 कुल 11 अभियोग पंजीकृत है।