जीडीए मानचित्र समाधान दिवस में मानचित्र संबंधी स्क्रूटनी का कराया समाधान

गाजियाबाद। जीडीए सभागार में गुरूवार को मानचित्र समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर आयोजित किए गए मानचित्र समाधान दिवस में मानचित्र संबंधी समस्याओं का निस्तारण किया गया। जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किए गए मानचित्र समाधान दिवस में प्रभारी मुख्य नगर नियोजक अरविंद कुमार समेत मानचित्र अनुभाग का स्टॉफ उपस्थित रहा। जीडीए सचिव ने बताया कि मानचित्र समाधान दिवस में सुनवाई के दौरान व्यक्तिगत रूप से अपने-अपने प्रकरणों के समाधान के लिए संपर्क किया गया।

इसमें श्री जग्गनाथ चैरिटेबल केंसर हॉस्पिटल ग्राम दुहाई के मानचित्र संबंधी स्क्रूटनी की समस्या का समाधान मौके पर ही कराया गया। इसके अलावा प्रहलाद गढ़ी में खसरा संख्या-299/2 पर पेट्रोल पंप के लिए जीडीए द्वारा जारी मांग पत्र में पूर्व में जमा धनराशि का समायोजन कराते हुए समस्या का समाधान कराया गया। जीडीए सचिव ने बताया कि आगे भी उक्त की भांति आमजन की सुविधा एवं समस्याओं के निराकरण के लिए जीडीए में समय-समय पर समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।