-भूमि धारक व मैसर्स क्रॉसिंग इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि के वीसी ने की बैठक
गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेंत्र में एनएच-9 से शाहबेरी को जाने वाली 45 मीटर चौड़ी के अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास लगभग 260 मीटर लंबाई में सड़क की चौड़ाई पूरी करने के लिए बिल्डर को जमीन अधिग्रहण करनी होगी। एनएच-9 से क्रॉसिंग रिपब्लिक के रास्ते होते हुए शाहबेरी जाने वाले मार्ग में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। गुरूवार को जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने अपने ऑफिस में इसका समाधान करने को लेकर बैठक की। जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि एनएच-9 से शाहबेरी को जाने वाली 45 मीटर चौडी सड़क के अंतर्गत पेट्रोल पंप के पास लगभग 260 मीटर लंबाई में सड़क की पूर्ण चौड़ाई उपलब्ध नही हो पा रही है। जीडीए उपाध्यक्ष द्वारा इस विवाद का निस्तारण करने के लिए गंभीर रूप से प्रयास किए जा रहे है। जीडीए उपाध्यक्ष के इस प्रयास से हजारों लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी।
इसलिए मौके पर टोटल स्टेशन सर्वे कराया गया। जीडीए उपाध्यक्ष ने गुरूवार को विवादित भूमि के भूमि धारक व मैसर्स क्रॉसिंग इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि के मध्य बैठक आयोजित की गई। बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष ने पूर्व में अर्जित की गई भूमि व वर्तमान में सड़क की पूर्ण चौड़ाई के लिए आवश्यक भूमि का तुलनात्मक विवरण प्रस्तुत करने एवं तदोपरांत आपसी समझौते के आधार पर एवं जमीन अधिग्रहण के माध्यम से भूमि उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। जिससे एनएच-9 से क्रॉसिंग रिपब्लिक के रास्ते होते हुए शाहबेरी जाने वाले मार्ग में लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिल सकें। बैठक में अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह, तहसीलदार रवि प्रजापति, सहायक अभियंता अनुज कुमार, अवर अभियंंता सचिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।