मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम दिलाएगा वीरों के बलिदान की याद: राकेश कुमार सिंह

गाजियाबाद। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत नगर निगम, नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों सहित ग्राम पंचायतों में उत्सव व भव्यता के साथ कार्यक्रम आयोजित होंगे। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम देश के वीरों के बलिदान की याद दिलाएगा। जिलाधिकारी ने सीडीओ,सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधर, एडीएम सिटी गंभीर सिंह,सिटी मजिस्ट्रेट शुभांगी शुक्ला, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रदीप द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत सचिव समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि एक मुट्ठी मिट्टी लेकर पंच प्रतिज्ञा ले और शहीदों का वन्दन करें। यह कार्यक्रम 9 से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक मनाया जाएगा।

केंद्र और प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मेरी माटी,मेरा देश कार्यक्रम की बारीकी से जानकारी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर तालाब पर इनकी अनुपस्थिति में पंचायत घरों में एक शिलापट लगाया जाएगा।उस पर वार्ड एवं ग्राम पंचायत के वीर शहीदों के नाम,स्वतंत्रता सेनानियों के नाम,युद्ध में हुए शहीद,पीएसी,पुलिस शहीदों के नाम अंकित होंगे। स्वतंत्रता सेनानियों सहित जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय गणमान्य लोग एकत्र होकर देश के शहीदों को वंदन करते हुए पंच प्रण की शपथ लेंगे। वार्डों एवं गांवों से मिट्टी के 14 इंच के क्लश में तिरंगे के रंग में रंगे हुए क्लश, ग्राम व अमृत सरोवर या तालाब की मिट्टी होगी।उसे पूरी भव्यता के साथ क्लश यात्रा निकालते हुए ले जाया जाएगा।9 से 15 अगस्त तक अलग-अलग तारीख में विविध कार्यक्रम भव्यता के साथ आयोजित किए जाए।

प्रत्येक वार्ड और ग्राम पंचायत में 75 पौधे लगाए जाएंगे। प्रत्येक वार्ड एवं ग्राम पंचायत में स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले या जल सेना,वायु सेना,थल सेना के अमर शहीदों की याद में एक मुट्ठी मिट्टी में पंचप्राण लेते हुए उनके नाम का शिलापट लगाया जाएगा।जिलाधिकारी ने कहा कि अपनी मातृभूमि को नमन करने का बहुत ही शुभ अवसर मिला है।देश को आजाद करने में अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों देशभक्तों को याद करने का क्षण मिला है।इसे उत्सव और भव्यता के साथ पंचायत में मनाएंगे। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी ग्राम प्रधान पहले से ही अपनी तैयारी कर लें। अपनी मिट्टी को नमन करना है पंच प्रण लेना है शपथ लेना है।राष्ट्रीय गान के साथ तिरंगा फहराना है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में राष्ट्रीय गीत राष्ट्र, ध्वज राष्ट्रगान के तराने की गूंज चलती रहे।

प्रत्येक विद्यालय में प्रभात फेरी निकाली जाएगी।राष्ट्रीय गायन हो सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो। पुलिस बैंड के साथ तिरंगा यात्रा का भी आयोजन हो। उन्होंने कहा की 15 अगस्त को इसका भव्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर होगा।इसमें सभी जनप्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम से जोड़ा जाए।बुजुर्गों,महिलाओं,बच्चों, किसानों को प्रतिभागी बनाकर उत्सव के रूप में भव्यता के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित किया जाए। सभी विभागीय अधिकारी इस कार्यक्रम की सेल्फी लेकर मेरी माटी,मेरा देश की साइट पर तस्वीरें अपलोड अवश्य करें।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया की बिजली के खंभों पर तिरंगा लाइट की व्यवस्था की जाए। जिन जगहों पर कार्यक्रम होना है,वहां पर प्रकाश व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए। कार्यक्रम स्थलों का अधिकारी निरीक्षण जल्द कर उसमें सुधार किया जाए।उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित  किया कि जनपद में बसों,ऑटो सहित अन्य वाहनों पर मेरी माटी,मेरे देश से संबंधित पोस्टर,पेंटिंग,बैनर आदि प्रचार की सामग्री लगावाई जाए। सभी ईओ, बीडीओ, क्रीड़ा अधिकारी,नेहरू युवा केन्द्र,विकास खंड,नगर निगम, नगर पालिका परिषद,नगर पंचायत,ग्राम पंचायत के अधिकारियों से कहा कि वे अपनी आई बनाकर कार्यक्रम की सेल्फी को साइट पर अपलोड करें। मेरी माटी,मेरा देश अभियान से संबंधित कार्यक्रमों को 16 से 20 अगस्त तक करवाए। इन कार्यक्रम में जनप्रतिनियों सहित अन्य स्थानीय लोगों को आमंत्रित करें।जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिट्टी को नमन वीरों को वंदन कार्यक्रम में सभी पूरे मनोयोग से ईमानदारी के साथ इस कार्यक्रम को आयोजित कराएं। देश की आजादी के अमृत महोत्सव और वीर शहीदों की कुर्बानी की यह कार्यक्रम याद दिलाता है।