अवंतिका एक्सटेंशन में अवैध बनाए जा रहे फ्लैट के निर्माण को जीडीए ने किया ध्वस्त

-भूखंड पर बने फ्लोर व फ्लैट को खरीदने से पहले जीडीए से करा लें जांच: गुंजा सिंह

गाजियाबाद। अवंतिका एक्सटेंशन में नक्शे के विपरीत अवैध रूप से तीसरी मंजिल पर बनाए जा रहे दो भूखंड के फ्लैट को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की टीम ने हथौड़ा, कटर चलवाते हुए पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिए।
जिलाधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के अवैध निर्माण ध्वस्त करने के आदेश के क्रम में यह कार्रवाई की गई।सोमवार को जीडीए प्रवर्तन जोन-4 की प्रभारी ओएसडी गुंजा सिंह ने स्वयं मौके पर पहुंचकर सहायक अभियंता प्रबुद्ध राज सिंह,सहायक अभियंता अजित कुमार सिंह, अवर अभियंता गणेश चंद जोशी, मनोज वशिष्ठ, चंद्रमौलि पांडेय एवं जीडीए पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कराई। जीडीए ओएसडी गुंजा सिंह ने बताया कि प्रवर्तन जोन-4 अंतर्गत अवंतिका एक्सटेंशन में भूखंड संख्या सीडी-13 व भूखंड संख्या सीडी- 16 के तृतीय तल पर बगैर नक्शा पास कराए अवैध रूप से फ्लैट के निर्माण कराए जा रहे थे।

तृतीय तल पर इन अवैध फ्लैट के आरसीसी कॉलम के सरिया, छत को कटर व हथौड़ा चलवाकर दीवारों आदि को पूर्ण रूप से ध्वस्त किया गया। पूर्व में इन दोनों फ्लैट में आंशिक ध्वस्त किया गया था। कॉलोनाइजर द्वारा अवैध रूप से निर्माण कराया जा रहा था। इन दोनों भूखंड के स्वामियों को जीडीए में शमन मानचित्र जमा कराए जाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। जीडीए ओएसडी ने अपील करते हुए कहा कि ऐसे भूखंड पर बने फ्लोर व फ्लैट को खरीदने से पहले जीडीए से उसकी वैधानिक स्थिति की पूर्णत: जांच कर लें, अन्यथा आर्थिक क्षति के लिए जीडीए जिम्मेदार नहीं होगा। ऐसे अवैध निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंधित फ्लोर,फ्लैट में बिजली कनेक्शन,भवन ऋण बगैर जीडीए की एनओसी के न दिए जाने के लिए विद्युत विभाग ओर संबंधित बैंकों को भी पत्र भेजा जा रहा है।