इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर पहुंचे नगरायुक्त, दुरूस्त होंगी व्यवस्थाएं

गाजियाबाद। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर गुरुवार को कंपनी बाग घंटाघर पुस्तकालय पहुंचे। वहां उन्होंने मातहतों के साथ बैठक कर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को लेकर विचार-विमर्श किया। इस सेंटर को सुदृढ़ बनाने के अलावा शिकायतों का निस्तारण करने पर जोर दिया गया। उन्होंने कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं को सुधारने और जन-शिकायतों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के जरिए प्रतिदिन शहर की समस्याओं का निस्तारण किया जाता है। फोन पर यह शिकायतें प्राप्त होती हैं। नगरायुक्त तंवर ने मातहतों को निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम में 2 शिफ्ट में प्रात: 5 से रात 9 बजे तक कार्य कराया जाए।

इसके अलावा सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभाग की प्रतिदिन की रिपोर्ट पर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। नगरायुक्त ने कहा कि कर्मचारी से प्रतिदिन की रिपोर्ट पर कार्रवाई कराकर जांच करेंगे ताकि पता चल सके कि धरातल पर कार्य किया जा रहा है अथवा नहीं। उन्होंने जलकल, स्वास्थ्य, प्रकाश, उद्यान एवं निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि सेंटर में उपस्थित कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगे। उद्यान विभाग द्वारा पार्कों की स्थिति का जायजा कंट्रोल रूम से लिया जाएगा। जलकल विभाग भी सभी नलकूपों की स्थिति का जायजा लेंगे। शहर में साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था एवं निर्माण कार्यों का कंट्रोल रूम से जायजा लेते हुए कार्रवाई करने के निर्देशित किया।

नगरायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन एवं कूड़ा उठाने वाले वाहनों की रोजाना मॉनिटरिंग करें। आई ट्रिपल सी के माध्यम से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं अन्य वाहन जो स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के चल रहे है। उनकी मॉनिटरिंग भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। नगरायुक्त ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार को निर्देशित किया। शहर हित में बेहतर कार्य करने के लिए आउट सोर्स के माध्यम से अन्य कर्मचारी बढ़ाने के निर्देश दिए। ताकि हर हाल में शहर के लिए एक कॉल पर समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराया जा सके।कंप्यूटर ऑपरेटर को संविदा पर रखने के निर्देश दिए।