नगरायुक्त की चेतावनी का असर, शहरभर में निजी कंपनी ने 449 मैनहॉल कराए दुरूस्त

गाजियाबाद। शहर की सीवर व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर निगम ने युद्धस्तर पर काम शुरू कराया है। इसके तहत 449 मैनहॉल की मरम्मत कराई गई है। क्षतिग्रस्त मैनहॉल के कारण दुर्घटना होने की प्रबल आशंका थी। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। सीवर मैनहॉल की मरम्मत से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट निजी कंपनी ने महाप्रबंधक (जल) आनंद त्रिपाठी को प्रेषित की है। नगर निगम सीमांतर्गत सभी पांच जोन में सीवर व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर निगम काफी गंभीर है। इसके मद्देनजर मैनहॉल की मरम्मत पर भी ध्यान दिया गया है। महाप्रबंधक (जल) आनंद त्रिपाठी ने बताया कि सीवर मैनहॉल की मरम्मत का काम वाह बैग कंपनी को सौंपा गया था। कंपनी ने 449 मैनहॉल की मरम्मत कर रिपोर्ट सबमिट की है। उन्होंने बताया कि महापौर आशा शर्मा तथा नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश पर वाह बैग कंपनी को चेतावनी पत्र भेजा गया था। कंपनी को सभी क्षतिग्रस्त मैनहॉल को सुधारने के निर्देश दिए गए थे। शहर में अप्रैल तथा मई माह के मध्य 449 मैनहॉल का चयन रिपेयर के लिए किया गया था, जिसमें वसुंधरा जोन में 78, विजय नगर जोन में 73, मोहन नगर जोन में 31, कविनगर जोन में 68 तथा सिटी जोन में 199 मैनहॉल की मरम्मत की गई है, जिसकी संस्तुति नगर निगम के जलकल विभाग के संबंधित अधिकारी द्वारा की जाएगी। इसके अलावा भी यदि कहीं पर सीवर मैनहोल खुला पाया जाता है या फिर टूटा मिलता है तो उस पर तुरंत कार्यवाही कराई जाएगी। नगरायुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने संबंधित विभाग तथा वाह बैग कंपनी को कड़े निर्देश दिए हैं। कंपनी को शहर की सीवर व्यवस्था को और अधिक सुचारू करने का आदेश दिया गया है ताकि शहर में सीवर की समस्या का पूर्ण रूप से समाधान किया जा सके, जिससे ना केवल नागरिकों को राहत मिलेगी बल्कि पार्षदों तथा जनप्रतिनिधियों का प्रयास भी सफल होगा। इसके साथ-साथ क्षेत्रीय नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कहीं भी कोई भी मैनहॉल खुला या टूटा मिलता है तो उसकी जानकारी तत्काल जलकल विभाग में दी जाए ताकि समय रहते मैलहॉल की मरम्मत कराई जा सके। जलकल विभाग द्वारा प्रतिदिन मॉनिटरिंग कर ऐसे स्थान चिन्हित किए जा रहे हैं, जहां पर सीवर की समस्या ज्यादा है। चिन्हित स्थानों पर बेहतर कार्य की योजना बनाई जा रही है, जिसमें वाह बैग कंपनी की टीम द्वारा जनहित में कार्य कराया जाएगा।